पुलिसवाले ने फेंकी ऐसी विकेटतोड़ बॉल, बल्लेबाज के उड़ गए होश, वीडियो देख बोले लोग-भई रोहित इन्हें टीम में ले लो

क्रिकेट की दुनिया में आए दिन एक से बढ़कर नए हुनरबाज देखने को मिलते रहते हैं, जो अपने हुनर से दुनिया में परचम फहराते रहते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक पुलिस अधिकारी को क्रिकेट नेट्स में शानदार गेंदबाजी करते देखा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पुलिस वाले की एक बॉल पर आउट हो गया बैट्समैन, सोशल मीडिया पर आग लगा रहा VIDEO

Mumbai Indians Share Video: क्रिकेट के खुमार से आजतक कम ही लोग बच सके हैं. उम्र कोई भी हो, प्रोफेशन कोई सा भी हो, जहां गेंद और बल्ला दिखा नहीं कि लोग शुरु हो जाते हैं. इसमें से कुछ शौकीन ऐसे होते हैं, जो अपने स्टांस से अच्छे-अच्छे खिलाड़ियों को या क्रिकेट जगत से जुड़े लोगों को ही चौंका देते हैं. क्रिकेट से जुड़ा ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिस वाले (Police Man Bowling Beautifully In Nets) का कमाल देखकर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) उस वीडियो को शेयर करने पर मजबूर हो गई. 

यहां देखें वीडियो

पुलिस के लंबे डग

आईपीएल टीम की ओनर मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में नेट प्रेक्टिस करते कुछ खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं. सामने बैट्समैन साफ नजर आ रहा है और जो बॉलिंग के लिए आगे आता दिखाई दे रहा है उसकी वर्दी (policeman playing cricket) से ये अंदाजा लगाना आसान है किच वो एक पुलिसवाला है. ये पुलिस वाला दौड़ते हुए स्टंप की तरफ बढ़ता है और बॉल उछालकर बैट्समैन की तरफ फेंकता है. एक ही झटके में बैट्समैन के पीछे वाले स्टंप बॉल लगने से हवा में उछल जाते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए मुंबई इंडियंस ने लिखा कि, 'हैलो 100, हम जबरदस्त रफ्तार का केस दर्ज कराना चाहते हैं. इसके बाद पुलिस वाले का नाम भी लिखा है Durjan Harsani.'

Advertisement

यूजर्स को आई अर्जुन तेंदुलकर की याद

मुंबई इंडियन्स के इस पोस्ट पर लोग जम कर पुलिसवाले के स्टांस की तारीफ (amazing bowling skills) कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, 'इन्हें टीम में ले लो.' एक यूजर को सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की भी याद आई है. यूजर ने लिखा कि, 'अर्जुन तेंदुलकर से बेहतर है.' एक यूजर ने लिखा कि, 'मुंबई पुलिस कमाल है.'

Advertisement

ये भी देखें- मुस्कुराएं, पोज दें, दोहराएं : अनुष्का शर्मा-विराट कोहली का "एक्शन प्लान"

Featured Video Of The Day
Katichakrasana: ध्यान केंद्रित करने में कारगर | Fit India | Yoga | NDTV India