शानदार प्रदर्शन के बाद अब पत्नी के साथ मां थावे वाली के दरबार में पहुंचे स्टार गेंदबाज़ मुकेश कुमार

अब तक आपने उनको मैदान पर विरोधी टीम के विकेट उड़ाते खूब देखा होगा. अब आप एक वायरल वीडियो में उन्हें पूजा पाठ करते देख सकते हैं. जिसमें वो अपनी नई नवेली पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

भारत ऑस्ट्रेलिया सिरीज बीच में छोड़ कर आए टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मुकेश कुमार हाल ही में अपनी वाइफ के साथ धार्मिक अंदाज में नजर आए. मुकेश कुमार ने शादी की खातिर सिरीज से ब्रेक लिया है. फिलहाल वो टीम इंडिया और टीम ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टूर्नामेंट का अहम हिस्सा थे. अब तक आपने उनको मैदान पर विरोधी टीम के विकेट उड़ाते खूब देखा होगा. अब आप एक वायरल वीडियो में उन्हें पूजा पाठ करते देख सकते हैं. जिसमें वो अपनी नई नवेली पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं.

मां थावे वाली के दरबार में मुकेश तिवारी

बिहार के गोपालगंज में क्रिकेटर मुकेश कुमार अपनी पत्नी के साथ मंदिर में दर्शन करते नजर आए. शादी के चंद ही घंटों बाद वो मां थावे वाली के दरबार में पहुंचे. जहां वो और उनकी पत्नी हाथ में पूजा की थाली और सामान लिए दिखे. साथ में परिवार के कुछ अन्य सदस्य भी नजर आए. दोनों पति पत्नी पारंपरिक दुपट्टे में मां थावे वाली के दरबार में दर्शन करने पहुंचे. छपरा जिला नाम के ट्विटर हैंडल ने उनका ये वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. अपने फेवरेट क्रिकेटर को इस अंदाज में देखकर फैन्स शादी की बधाइयां तो दे ही रहे हैं साथ ही मां थाने वाली के जयकारे भी लगा रहे हैं.

4 साल का अफेयर फिर शादी

मुकेश कुमार की शादी दिव्या सिंह से हुई है. दोनों की शादी और उस से पहले चले अफेयर की कहानी बेहद रोचक है. क्रिकेटर मुकेश कुमार को दिव्या सिंह को देखते ही प्यार हो गया था. दिव्या सिंह उनके बड़े भाई की चचेरी साली लगती हैं. जिन्हें मुकेश कुमार ने शादी में ही देखा था. उसके बाद दोनों ने चार साल तक एक दूसरे को डेट किया. उसके बाद इस साल फरवरी में दोनों की सगाई हुई. दिव्या सिंह छपरा की ही रहने वाली हैं.

Featured Video Of The Day
Sri Lanka PM Harini Amarasuriya का NDTV World Summit पर उत्साह भरा संदेश: PM Modi से मुलाकात