मुकेश अंबानी ने होने वाली बहू के साथ किए तिरुपति मंदिर में दर्शन, जानिए दान में चढ़ाई कितनी रकम

अंबानी के साथ उनके बेटे अनंत की मंगेतर राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) और रिलायंस रिटेल लिमिटेड के निदेशक मनोज मोदी भी थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुकेश अंबानी ने होने वाली बहू के साथ किए तिरुपति मंदिर में दर्शन

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के अध्यक्ष मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर मंदिर (Lord Venkateswara temple in Andhra Pradesh) में दर्शन के लिए पहुंचे. अंबानी के साथ उनके बेटे अनंत की मंगेतर राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) और रिलायंस रिटेल लिमिटेड के निदेशक मनोज मोदी भी थे.

उन्होंने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम में ₹ 1.5 करोड़ की पेशकश की, एक स्वतंत्र ट्रस्ट जो आंध्र प्रदेश में तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर के साथ मंदिरों का प्रबंधन करता है.

देखें Video:

एक वीडियो में मुकेश अंबानी और राधिका मर्चेंट मंदिर में पूजा-अर्चना करते नजर आए. वीडियो में मंदिर क्षेत्र में एक हाथी को खाना भी खिलाया और उसका आशीर्वाद लिया.

अंबानी ने कहा, कि वह भगवान वेंकटेश्वर का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर आए थे.

उन्होंने कहा, "मंदिर में हर साल सुधार हो रहा है और बेहतर हो रहा है, और यह हम भारतीयों को बहुत गौरवान्वित करता है. हम यहां सभी के लिए आशीर्वाद लेने आते हैं."

बता दें कि इससे पहले सोमवार को मुकेश अंबानी ने राजस्थान के नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन किए थे.

भारत में 70 साल बाद चीतों की वापसी, ग्वालियर पहुंचा विशेष विमान

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Trump Tariffs on China | Waqf Bill Protest | Gujarat Congress | Jaipur Hit & Run Case