न्यूयॉर्क के Times Square में दिखा मुग़ल-ए-आज़म का जादू, अनारकली बन लड़कियों ने किया ऐसा डांस कि हर कोई कर रहा तारीफ

न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर जब मुग़ल-ए-आज़म फिल्म के 'जब प्यार किया तो डरना क्या' गाने का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, तो उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
विदेश में चला इंडिया के इस आइकॉनिक गाने का जादू

इंडियन सिनेमा और इंडियन म्यूजिक के दीवाने दुनिया भर में हैं और बॉलीवुड के देसी गाने विश्व के कोने-कोने में सुने जाते हैं. बॉलीवुड के खूबसूरत गाने पर लोग झूमने के लिए मजबूर हो ही जाते हैं. इसके साथ ही इन दिल को छू लेने वाले संगीत में गुम हो जाते हैं. न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर भी कुछ ऐसा ही होता दिखा, जब मुग़ल-ए-आज़म थीम वाली फ्लैश मॉब का आयोजन किया गया. इस प्रोग्राम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

यहां देखें वीडियो

A post shared by Mughal E Azam: The Musical (@mughaleazamplay)

दुनिया भर में हो रहे शो

इंस्टाग्राम पर अपलोड की गई इस क्लिप में कई सारी महिलाएं डांस शुरू करने से पहले ही अनारकली सूट और कैप पहने नजर आ रही हैं. लोग रास्ते पर खड़े होकर और बैठ कर इस खूबसूरत परफॉर्मेंस को देखते नजर आते हैं. वीडियो में मुग़ल-ए-आज़म की थीम पर तैयार हुईं डांसर्स को फिल्म के सुपरहिट गाने ‘प्यार किया तो डरना क्या' पर ग्रेसफुल डांस करते देखा जा सकता है. बता दें कि, ये फ्लैश मॉब मुग़ल-ए-आज़म: द म्यूजिकल नामक एक शो के प्रचार का हिस्सा था, जो अगले महीने न्यूयॉर्क में ऑर्गेनाइज किया जाएगा. शो के निर्माता फिलहाल नोर्थ अमेरिकी दौरे पर हैं, जहां वे अमेरिका और कनाडा के अलग-अलग शहरों में शो करेंगे.

नेटिजन्स का दिल जीत रहा ये डांस

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है और लोग इस डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यह फिल्म कमर्शियल तौर पर सिनेमा की किसी भी शैली में सबसे सफल फिल्म थी. यह कलात्मक और साहित्यिक उपलब्धि का भी शिखर बना हुआ है.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'कितना खूबसूरत है.' वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, 'इंडियन सिनेमा का सुनहरा अंश, यहां दिखाने के लिए शुक्रिया.'

ये भी देखें- IIFA 2023 में जरा हटके जरा बचके स्टार्स सारा अली खान और विक्की कौशल साथ नजर आए

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: 'BJP किसी को भी Ticket दे, Okhla में खिलेगा 'कमल'- Dheer Singh Bidhuri