मिठ्ठू संग चाय की चुस्कियों का लुत्फ लेते दिखे माही, साक्षी ने फोटो शेयर कर लिखीं ये बात

साक्षी ने जो फोटोज शेयर की है, उसमें धोनी (Dhoni) को एक रंग-बिंरगे तोते (Parrot) के साथ चाय की चुस्कियों का लुत्फ उठाते हुए देखे जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
धोनी की ये फोटोज फैंस को काफी पसंद आ रही है.
नई दिल्ली:

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने ही रहते हैं. इन दिनों माही (Mahi) की कुछ फोटोज (Photos) सोशल मीडिया पर काफी तेजी से पॉपुलर हो रही है. इन फोटोज को इंस्टाग्राम (Instagram) पर खुद उनकी वाइफ (Wife) साक्षी (Sakshi) ने शेयर किया है. साक्षी ने जैसे ही ये फोटोज सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर की वैसे ही माही के फैंस (Fans) ने उन पर प्यार (Love) लुटाना शुरू कर दिया.

साक्षी ने जो फोटोज शेयर की है, उसमें धोनी (Dhoni) को एक रंग-बिंरगे तोते (Parrot) के साथ चाय की चुस्कियों का लुत्फ उठाते हुए देखे जा सकता है. फोटो में धोनी के बाएं कंधे पर एक बड़ा ही प्यारा तोता बैठा है, वहीं उनके दूसरे हाथ में चाय को वो जाना पहचाना गलास है, जिसमें हर कोई चाय पीना पसंद करता है. इस फोटो में तोते और धोनी की जोड़ी एकदम कमाल लग रही है.

यहां देखिए साक्षी की शेयर की गई फोटोज-

Advertisement

ये भी पढ़ें: पिता के प्रैंक से बुरी तरह डर गया बेटा, वीडियो में देखें ऐसा क्या हुआ

सोशल मीडिया पर जैसे ही ये फोटो शेयर की गई वैसे ही लोगों ने इस पर कमेंट करने शुरू कर दिए. एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा कि धोनी की बात ही निराली है, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि धोनी का अंदाज ही कुछ ऐसा होता है, जो सबको पसंद आता है. इसके अलावा और भी कई लोगों ने अपने-अपने अंदाज में इन फोटो की तारीफ की.

Advertisement

साक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पेज से इस फोटो में शेयर करते हुए कैप्शन लिखा “Mahi” and his “Honey” ! #chaidates. खबर लिखे जाने तक ही इन फोटोज पर 3 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. इसके साथ ही लोग इन फोटोज को अपने-अपने सोशल मीडिया पेज पर भी खूब शेयर कर रहे हैं. जब भी साक्षी कोई फोटो शेयर करती है तो उसका वायरल होना एकदम तय रहता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai से Dubai का सफर होगा 2 घंटे में, हाई स्पीड ट्रेन चलाने की हो रही तैयारी