VIDEO: गली में दो सांडों के बीच हो रही थी लड़ाई, छुड़वाने पहुंचे शख्स की आई शामत, हो गया कांड

वीडियो में देखा जा सकता है कि, गली में दो सांड बुरी तरह लड़ते नजर आ रहे हैं. इसी बीच राह चलता एक शख्स सांड के सामने आकर खड़ा हो गया, जिसे उठाकर सांड ने बुरी तरह पटक दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दो सांडों के बीच हो रही थी लड़ाई, छुड़वाने पहुंचे शख्स पर जानवर ने किया हमला.

Fight Between Two Bull: कहते हैं कि, कभी किसी के झगड़े में बेवजह टांग नहीं अड़ानी चाहिए, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जो इस बात को दरकिनार करते हुए, बीच-बचाव करने मैदान में उतर ही जाते हैं, जिसका खामियाजा कई बार उन्हें उठाना पड़ जाता है. हाल ही में ऐसा ही एक नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे. वायरल हो रहे इस हैरान कर देने वाले वीडियो में गली में दो सांडों के बीच हो रही लड़ाई देखने को मिल रही है. इसी दौरान एक राह चलता शख्स उनकी लड़ाई शांत कराने के लिए, गुस्से से तिलमिलाए जानवरों के सामने आकर खड़ा हो जाता है, आगे क्या हुआ वो आप खुद ही देख लीजिए.

यहां देखें वीडियो

वायरल हो रहा यह वीडियो मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के राजपुरा क्षेत्र से सामने आया है, जहां दो सांडों की लड़ाई के बीच आए एक शख्स को लड़ाई रुकवाना महंगा पड़ गया. बताया जा रहा है कि, आधे घंटे तक बीच सड़क पर दो सांडों के लिए लड़ाई चल रही थी. इस बीच सांड लड़ते-लड़ते करीब 200 मीटर तक पहुंच गए, जिन्हें देखकर लोग अपने घरों से बाहर आ गए और उनकी लड़ाई का वीडियो बनाने लगे. इसी बीच राह चलता एक शख्स सांड के सामने आकर खड़ा हो गया.

Advertisement

दो सांडों की लड़ाई (bull fight video viral)

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे शख्स सांड की पूंछ पकड़ रहा था, जिसके चलते एक सांड बुरी तरह से बिफर गया और उसने शख्स को उठाकर जमीन पर बुरी तरह पटक दिया. इसके बाद दोनों सांड लड़ते-भागते हुए राजपुर मार्ग की ओर चले गए. अब यही वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs AUS BREAKING: Australia ने शुरु की बल्लेबाजी, पहली पारी में भारत ने बनाए 185 रन, All Out