कोरोना (Coronavirus) के मामले भारत में फिर तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में कई राज्यों में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है. लोग सख्ती से नियमों का पालन कर रहे हैं. शादियों में भी कम लोग नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जहां दूल्हा-दुल्हन ने पीपीई किट (Couple Tied Knot Wearing PPE Kits) पहनकर सात फेरे लिए. मध्यप्रदेश (MP) के रतलाम (Ratlam) में दूल्हे कोरोना पॉजीटिव (Groom Is Corona Positive) हो गया था, तो पीपीई किट पहनाकर शादी कराई गई.
देखें Video:
रतलाम के तहसीलदार नवीन गर्ग ने कहा, 'दूल्हा 19 अप्रैल को कोरोना पॉजीटिव हो गया था. हम यहां शादी को रोकने के लिए आए थे लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों के अनुरोध और मार्गदर्शन पर शादी संपन्न हुई. जोड़े को पीपीई किट पहनाया गया, ताकी संक्रमण न फैले.'
एक तरफ जहां तेजी से मामले बढ़ रहे हैं, उस समय शादी के वीडियो को देखकर लोग हैरान रह गए और उन्होंने शादी पर सवाल खड़े किए. एक यूजर ने लिखा, 'इतंजार भी किया जा सकता था. शादी की इतनी जल्दी क्यों थी? अगर कोई पॉजीटिव हो गया, तो क्या होगा.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'भाई, दो महीना रुक जाते. कहां कोई चूक हो जाए, कौन जाने. इतना रिस्क क्यों लेना?'