चलता-फिरता बगीचा...​​गर्मी में स्कूटी को ठंडा रखने के लिए शख्स ने लगाया ऐसा तगड़ा जुगाड़, देख लोग बोले- मोगली की स्कूटी है​

Mogli ki scooty ka video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद अजीबो-गरीब स्कूटी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Scooty Modification video: पापा की परी...स्कूटी तो बहुत देखी होंगी, लेकिन अब मिलिए 'मोगली की स्कूटी' से. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद अजीबो-गरीब स्कूटी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. यह स्कूटी किसी सामान्य वाहन की तरह नहीं दिखती, बल्कि देखने में पूरी तरह से किसी बगीचे जैसी लगती है. हर तरफ हरियाली, फूल-पत्तियों की सजावट और आर्टिफिशियल घास का कवर. यही है इस स्कूटी की खास पहचान.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम क्रिएटर @captan\_sahab\_404 ने पोस्ट किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, मोगली की स्कूटी और तभी से यही नाम इंटरनेट पर इस अनोखी एक्टिवा की पहचान बन गया है. यह वीडियो पोस्ट होते ही वायरल हो गया और अब तक इसे 41 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इस वीडियो को 1.92 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि यह स्कूटी ऊपर से नीचे तक हरे रंग की नकली घास से ढकी हुई है. हेडलाइट, नंबर प्लेट, साइड बॉडी, सीट और यहां तक कि पीछे की हैंडल तक को फूल-पत्तियों से सजाया गया है. ऐसा लग रहा है मानो कोई चलता-फिरता गार्डन सड़कों पर निकल पड़ा हो.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

इस अनोखी स्कूटी को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ये तो सिर्फ दिल्ली वाले ही कर सकते हैं. वहीं दूसरे ने कमेंट किया, लगता है स्कूटी फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन में भाग लेने जा रही है. किसी ने मजाक में इसे इको-फ्रेंडली एक्टिवा तक कह दिया, जो ना धुआं छोड़ती है, ना शोर. कुछ यूजर्स ने इस स्कूटी को क्रिएटिविटी की मिसाल बताया, तो कुछ ने इसे सिर्फ मस्ती और वायरल ट्रेंड का हिस्सा कहा. एक यूजर ने फनी कमेंट किया, भाई या तो एक्टिवा धोता है, या बगीचे में पानी डालता है. हालांकि, यह स्कूटी सड़क पर चलाने के लिहाज़ से व्यावहारिक नहीं लगती, लेकिन सोशल मीडिया के लिए यह परफेक्ट वायरल कंटेंट बन चुकी है. यह ट्रेंड एक बार फिर साबित करता है कि इंटरनेट पर क्रिएटिविटी और ह्यूमर की कोई सीमा नहीं होत. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:-यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा?

Featured Video Of The Day
Top News: Kejriwal To Contest Bihar Elections | Rahul Gandhi | Bageshwar Dham | Disha Saliyan