आपकी पानी की बोतल में जहर तो नहीं? महिला ने शेयर की दिल दहला देने वाली सच्चाई

Mould poisoning in reusable bottle: अगर आप अपने या अपने बच्‍चों के लिए रीयूजेबल पानी का बोतल, फ्लास्क या सिपर का इस्‍तेमाल करते हैं तो यह आर्टिकल आपको जरूर पढ़ना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
महिला ने वायरल वीडियो में बताया कैसे बोतल की वजह से हुई बीमार

 बार बार इस्तेमाल किया जाने वाला पानी का बोतल (reusable bottle) काफी तरह से फायदेमंद होता है. यह पानी के तापमान को बनाए रख सकता है, एनवायरमेंट फ्रेंडली है और आप इसे सालों तक इस्‍तेमाल कर सकते हैं. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि इसकी सफाई में अगर थोड़ी भी लापरवाही हुई तो आप बार-बार बीमार पड़ सकते हैं और जानलेवा बीमारियां भी हो सकती है! जी हां, न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, हाल ही में अमेरिका की एक महिला ने सोशल मीडिया पर एक वाकया शेयर किया. वीडियो में उन्‍होंने बताया कि किस तरह वह बार बार बीमार पड़ रही थीं, जिसकी वजह उनका रीयूजेबल बोतल और उसमें मौजूद सिलिकॉन ग्रिप पर जमा जहरीला फफूंद था.

क्‍या था वाकया

अमेरिका की एक महिला ने टिक टॉक पर वीडियो शेयर करते हुए बताया कि कैसे वह पिछले कुछ महीनों में कई बार बीमार हुईं. उन्होंने बताया कि वह पहली बार अगस्त में बीमार पड़ी थी, यह एक सामान्‍य सर्दी जैसा था जो एक हफ्ते बाद भी ठीक नहीं हुआ. फिर उन्‍हें तत्काल देखभाल में जाना पड़ा और तीन सप्ताह के बाद उन्हें बेहतर महसूस हुआ. लेकिन कुछ दिन बाद उन्‍हें साइनस इंफेक्शन हो गया और ठीक करने के लिए एंटीबायोटिक लेना पड़ा. डेढ़ सप्ताह बाद वह फिर से बीमार हो गईं. तीसरी बार उन्‍हें सर्दी लग गई और गले में काफी दर्द होने लगा.  दोबारा दवाएं लेने के बाद उन्होंने अपने पानी के बोतल को साफ करने का सोचा. इसके लिए वह गूगल पर सर्च की और वहां किसी ने उन्‍हें सफाई करते वक्‍त बोतल में मौजूद सिलिकॉन के कवर को निकालकर साफ करने की सलाह दी.

ये था माजरा

उन्होंने बताया कि जब मैं अपने ओवाला बोतल को खरीदी थी तो नहीं पता था कि इसमें मौजूद सिलिकॉन के कवर को हटाया भी जा सकता है. लेकिन जब मैंने इसे साफ करने के लिए बताए गए तरीके से निकाला माजरा देखकर मैं डर गई.  दरअसल, वहां पर जहरीले फफूंद भरे पड़े थे. उन्होंने बताया कि जब से मैंने इसे साफ किया है तब से अब तक मैं एक बार भी बीमार नहीं पड़ी हूं. बता दें कि टिकटॉक पर शेयर किया गया यह वीडियो काफी बार देखा गया और अब तक इसे करीब 3 मिलियन बार देखा जा चुका है.

Featured Video Of The Day
CM Yogi Ganga Snan : महाकुंभ में योगी के इस फैसले का बड़ा असर | Paryagraj | Mahakumbh 2025