मां-बेटे का ये वीडियो जीत लेगा दिल, मां को ड्राइविंग सिखाते हुए नहीं रहा बेटे की खुशी का ठिकाना

वीडियो में एक कार ड्राइविंग करती बुजुर्ग मां और उनके बगल वाली सीट पर बैठा बेटा दोनों स्माइल और आपस में बातचीत करते दिख रहे हैं. वीडियो को देखने वाले लोगों ने इसे बेहद मोटिवेशनल बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

सीखने-सिखाते रहने के साथ ही सीखने की इन खुशियों को सेलिब्रेट करने की कोई उम्र नहीं होती. इसके साथ ही किसी भी उम्र में नई स्किल सीखने की खुशियों का कोई ठिकाना नहीं रहता. सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीखने-सिखाने की ललक और खुशी थाउजैंड वॉट स्माइल में दिख रही है. वीडियो में एक कार ड्राइविंग करती बुजुर्ग मां और उनके बगल वाली सीट पर बैठा बेटा दोनों स्माइल और आपस में बातचीत करते दिख रहे हैं. वीडियो को देखने वाले लोगों ने इसे बेहद मोटिवेशनल बताया है.

मॉम इन एक्शन, वायरल रील का अनदेखा हिस्सा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर साई किरण कोरे नाम के यूजर ने एक वीडियो पोस्ट कर अपनी खुशी शेयर की है. वीडियो क्लिप के साथ उन्होंने लिखा है, 'एक्शन करते हुए मेरी मां!! उनकी वायरल रील का अनदेखा हिस्सा देखो.' साई किरण ने अपनी मां अन्नपूर्णा कोरे को भी वीडियो पोस्ट के साथ मेंशन किया है. उन्होंने वीडियो में अम्मा, ड्राइविंग, लव, वायरल वीडियो वगैरह के साथ महिंद्रा और महिंद्रा एक्सयूवी 700 का हैशटैग भी जोड़ा हुआ है.

यहां देखें वीडियो

कार की स्पीड पर बातचीत कर रहे हैं मां-बेटा

वीडियो में कार चला रहीं मां और बगल में बैठा बेटा आपस में बातचीत करते भी दिख रहे हैं. बैकग्राउंड में कैलाश खेर के मशहूर सॉन्ग 'मम्मा के साथ' मां और कार की स्पीड पर बात कर रहे हैं. बेटा अपनी मां को स्थानीय भाषा में बता रहा है कि किलोमीटर प्रति घंटा से कार की रफ्तार मापी जाती है. बातचीत के साथ ही दोनों बहुत ही प्यारी और चौड़ी मुस्कान बिखेर रहे हैं. उनकी मुस्कान वायरल वीडियो रील का सबसे सुंदर हिस्सा है.

लाखों यूजर्स ने वीडियो को बार-बार देखा

इस रील को अब तक 2 लाख 81 हजार से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. वहीं, 27 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को शेयर भी किया है. लाखों लोगों ने इस वीडियो को देखा है. इनमें से कई यूजर्स ने वीडियो को काफी मोटिवेशनल बताया है. व्यूअर्स ने मां-बेटे की स्माइल के चलते इस वीडियो को कई-कई बार देखने का भी दावा किया है.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?