मां के जाने के बाद 24 साल पुराने सच से उठा पर्दा, बेटे ने प्लेट का फोटो शेयर कर लिखी दिल की बात

Emotional Story: हाल ही में सोशल मीडिया पर मां से जुड़ा एक किस्सा हर किसी को इमोशनल कर रहा है. पोस्ट देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'पवित्र प्रेम की ऐसी लाखों कहानियां अभी भी अनकही हैं. यह उन महान कहानियों में से एक है.'

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

Mother Son Love Story: मां की ममता का कोई मोल नहीं है. मां के स्नेह के सामने सब कुछ फीका सा लगता है. वो मां ही हैं, जिनके जिक्र भर से चेहरे पर एक अलग ही भाव नजर आता है, जिस तरह मां को देखते ही जैसे बच्चे के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान खिल उठती है, उसी तरह मां के दूर जाने का दर्द भर पाना बेहद मुश्किल होता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर मां से जुड़ा एक किस्सा हर किसी को इमोशनल कर रहा है.

यहां देखें पोस्ट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस भावुक कर देने वाले पोस्ट को @vsb_dentist नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, जिसमें शख्स अपनी दिवंगत मां को याद करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा है. पोस्ट में शख्स ने अपनी मां की 24 साल पुरानी थाली की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि, यह थाली उनकी मां के लिए बहुत खास थी. शख्स के मुताबिक, इस थाली में उनकी मां केवल उन्हें और उनकी भतीजी को खाना खाने देती थीं. ये बात उन्हें अपनी मां के गुजर जाने के बाद पता चली. 

शख्स ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'उन्हें ये 1999 में थाली सातवीं कक्षा में पुरस्कार के रूप में स्कूल से मिली थी.' पोस्ट में आगे बताया गया है कि, '24 साल तक मां ने इसी थाली में खाना खाया था.' सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह पोस्ट हर किसी को भावुक कर रहा है. इस पोस्ट को अब तक 629.1K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 15 हजार लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. पोस्ट देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मां का प्यार, अकल्पनीय और अतुलनीय है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'पवित्र प्रेम की ऐसी लाखों कहानियां अभी भी अनकही हैं. यह उन महान कहानियों में से एक है.' 

Featured Video Of The Day
Top News: Weather Update | Gujarat Flood | Bihar Politics | PM Modi | Punjab LPG Tanker Blast