मां का सपना पूरा हुआ...महिला ने मनाली ट्रिप के दौरान 'तेरे मेरे होंठों पे' पर किया प्यारा डांस, बेटी ने शेयर किया Video

कंटेंट निर्माता आवी वाडेकर ने अपनी मां के अनुभव को एक वीडियो में कैद किया और इसे ऑनलाइन साझा किया. जिसके बाद यह क्लिप इंस्टाग्राम पर लगभग 1 मिलियन बार देखी जा चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महिला ने मनाली ट्रिप के दौरान 'तेरे मेरे होंठों पे' पर किया प्यारा डांस

एक महिला ने मनाली (Manali) की अपनी ट्रिप के दौरान जीवन भर की यादें ताजा कर लीं, जब उसे अपना 40 साल पुराना बॉलीवुड सपना पूरा करने का मौका मिला. कंटेंट निर्माता आवी वाडेकर ने अपनी मां के अनुभव को एक वीडियो में कैद किया और इसे ऑनलाइन साझा किया. जिसके बाद यह क्लिप इंस्टाग्राम पर लगभग 1 मिलियन बार देखी जा चुकी है.

चमकदार लाल साड़ी पहने आवी की मां ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की सुरम्य पहाड़ियों में श्रीदेवी (Sridevi) के पॉप्युलर चार्टबस्टर 'तेरे मेरे होंठों पे' (Tere Mere Honthon Pe) पर डांस किया. यह निश्चित रूप से, उसके लिए एक न भूलने वाला पल था. जैसा कि उस शॉर्ट वीडियो से दिखाई दे रहा है जो आवी द्वारा ऑनलाइन शेयर किया गया था.

पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “उम्र आपके सपने को पूरा करने के लिए सिर्फ एक संख्या है. बस इसके लिए आगे बढ़ें.” 

देखें Video:

यश चोपड़ा की 1989 की फिल्म 'चांदनी' में 'तेरे मेरे होठों पे' को श्रीदेवी और ऋषि कपूर पर फिल्माया गया था. शिव कुमार शर्मा और हरिप्रसाद चौरसिया द्वारा रचित इस गीत को लता मंगेशकर और बाबला मेहता ने अपनी आवाज दी है.

आवी वाडेकर, जिनके इंस्टाग्राम पर 105k फॉलोअर्स हैं, यात्रा, भोजन और लाइफस्टाइल के वीडियो साझा करती हैं.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Kolkata Rape Murder Case: CFSL की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सवालों का पहाड़, उलझ गया मामला
Topics mentioned in this article