नौकरी करने वाले ज्यादातर लोगों को अपने घर और शहर का त्याग करना पड़ता है, लेकिन उनका सबसे बड़ा त्याग होता है अपने माता-पिता को छोड़कर दूर जाना. जहां बचपन से लेकर अपनी स्कूलिंग तक बच्चों को घर में मम्मी-पापा का प्यार दुलार मिलता है, नौकरी के लिए लोगों को ये सब त्यागकर शहर और अपनों से दूर जाना पड़ता है. बस उनके साथ होती हैं अपनों की यादें. ऐसे में आपके दूर जाने से अगर सबसे ज्यादा कोई दुखी होता है, तो वो होती है मां. एक मां अपने बच्चे को खुद से दूर होता कभी देख नहीं पाती. अब इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में भी कुछ ऐसा ही दिखाया गया है. ये वीडियो हर किसी को इमोशनल कर रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया है कि माता-पिता अपने बेटे को स्टेशन छोड़ने के लिए आए हैं, दोनों प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर ट्रेन में बैठे अपने बेटे को देख रहे हैं, लेकिन जैसे ट्रेन प्लेटफॉर्म से छूटने लगती है, मां भावुक हो जाती हैं. देखकर साफ पता चल रहा है कि वो खुद को काफी कंट्रोल करती हैं, फिर भी अपने आंसू नहीं रोक पाती और बेटे को खुद से दूर जाता देख रोने लग जाती हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- लड़के रोते नहीं, पर वे रोते हैं. इसके साथ है वीडियो पर लिखे टेक्स्ट में लिखा है- कौन कहता है लड़कों की विदाई नहीं होती.
देखें Video:
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @continentalkrish नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 24 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और वीडियो को अबतक डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वीडियो पर लोग ढेरों इमोशनल कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आंटी ने अपने आंसू रोकने की बहुत कोशिश की. दूसरे यूजर ने लिखा- जब भी मैं घर से बाहर निकलता हूं तो मेरी मां रोती है, इस धरती पर सबसे अच्छी प्राणी मां है. तीसरे यूजर ने लिखा- वे आपके सामने नहीं दिखेंगे, लेकिन आप यह नहीं समझ सकते कि आपके जाने के बाद वे कितना रोये होंगे.....व्यक्तिगत अनुभव.
ये भी पढ़ें: महिला का बैग छीनकर बंदर ने मचाया उत्पात, एक-एक करके बैग से निकाला सारा सामान, फिर जो किया, हरकत देख डर जाएंगे आप