बारात में बच्चे को गोद में और सिर पर लाइट लेकर चल रही थी मां, हर्ष गोयनका बोले- 'आपको सलाम', भावुक हुए लोग

बिजनेसमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने दिल छू लेने वाली तस्वीर शेयर की है. जहां एक महिला झोले में बच्चे को लेकर बारात में दूल्हे के पीछे सिर पर लाइट (Mother Carrying Baby With Light In Baraat) लेकर चल रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बारात में बच्चे को गोद में और सिर पर लाइट लेकर चल रही थी मां, बॉलीवुड एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन

बिजनेसमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो मजेदार ट्वीट और जोक्स शेयर कर, अपने फॉलोअर्स को इंटरटेन करते रहते हैं. इस बार उन्होंने दिल छू लेने वाली तस्वीर शेयर की है. जहां एक महिला झोले में बच्चे को लेकर बारात में दूल्हे के पीछे सिर पर लाइट (Mother Carrying Baby With Light In Baraat) लेकर चल रही थी. ट्विटर पर यूजर्स ने इस तस्वीर को काफी भावुक बताया और मां की हिम्मत और जज्बे को सलाम किया.

तस्वीर में देखा जा सकता है कि बारात में दूल्हे घोड़ी के ऊपर बैठा है. वहीं एक महिला सिर पर लाइट लेकर खड़ी है. उसके कंधे पर एक झोला लटका हुआ है, जिसमें बच्चा सो रहा है. हर्ष गोयनका ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मुझे लगता है कि मैं कभी-कभी बहुत मेहनत करता हूं और फिर मैंने यह तस्वीर देखी. मेरा सैल्यूट है आपको.'

इस तस्वीर को उन्होंने 21 मार्च की शाम को शेयर किया था, जिसके अब तक 13 हजार से ज्यादा लाइक्स और डेढ़ हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. कमेंट सेक्शन में बॉलीवुड एक्ट्रेस सिमी गरेवाल ने भी रिएक्शन दिया है. उन्होंने लिखा, 'और वो झोली में बच्चे को भी कैरी की हुई हैं.' 

लोगों ने मां की जमकर तारीफ की और कमेंट सेक्शन में ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...

Advertisement

Featured Video Of The Day
MRI के बाद अब कैसी है BJP MP Pratap Sarangi और Mukesh की हालत
Topics mentioned in this article