मां तो मां होती है, बाघ के सामने डटी रही भालू, बच्चे की सलामती के लिए लड़ी जंग

वीडियो में एक भालू मां अपने बच्चे को बचाने के लिए भारी-भरकम टाइगर से पंगा लेती नजर आ रही है. देखा जा सकता है कि, एक मां अपने बच्चे को बचाने के लिए ऐसी हिम्मत और ताकत दिखाती है कि, शिकारी को मैदान छोड़कर भागना पड़ता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मां भालू ने बाघ से भिड़कर बचाई बच्चे की जान, दिल छू लेने वाला वीडियो

Maa Bhalu VS Tiger Fight: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. आपने बाघ के कई हमले देखे होंगे, लेकिन इस वीडियो में जो हुआ वो दिल छू लेने वाला है. इसमें एक मां भालू अपने छोटे से बच्चे को बचाने के लिए एक ताकतवर बाघ से भिड़ जाती है. बाघ, जिसे जंगल का सबसे खतरनाक शिकारी (Tiger Vs Bear Viral Video) माना जाता है, वह भी इस मां की ममता और हिम्मत के सामने हार मानकर भाग खड़ा होता है.

औलाद के खातिर भारी-भरकम टाइगर से भिड़ी भालू मां (bear saves baby from tiger)

वीडियो कुछ ही सेकंड का है, लेकिन हर पल बहुत ही भावनात्मक और चौंकाने वाला है. वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक भालू अपने बच्चे के साथ जंगल में मौजूद है, तभी अचानक वहां एक बाघ आ धमकता है. बाघ की नजर सीधे भालू के बच्चे पर जाती है. वह शिकार के इरादे से आगे बढ़ता है, लेकिन तभी मां भालू पूरी ताकत और जुनून के साथ उसके सामने खड़ी हो जाती है. भालू और बाघ के बीच कुछ देर तक जबरदस्त झड़प होती है. दोनों एक-दूसरे पर वार करते हैं, लेकिन मां भालू की हिम्मत और ममता के आगे बाघ को पीछे हटना पड़ता है. आखिरकार वह मैदान छोड़कर भाग जाता है और भालू अपने बच्चे को सुरक्षित बचा लेती है.

यहां देखें वीडियो

जंगल में दिखी मां की ममता (bhallu aur bagh ki ladai)

यह वीडियो 6 जुलाई को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट किया गया था और अब तक इसे 79 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इस वीडियो को देखकर जहां हैरान हैं, वहीं मां की ममता को सलाम भी कर रहे हैं. यह वीडियो यह साबित करता है कि मां की ताकत सबसे बड़ी होती है, चाहे इंसान हो या जानवर. इस वीडियो की लोकेशन को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यह क्लिप सोशल मीडिया पर लगातार शेयर हो रही है और लाखों लोगों का ध्यान खींच रही है.

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

Featured Video Of The Day
Bihar Exit Poll 2025: महागठबंधन के पक्ष में रहा MY फैक्टर! | Tejashwi Yadav | Bihar Election 2025