शादी में मां-बेटे ने मिलकर दी जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस, Video हुआ वायरल, लोग बोले- सुपर से भी ऊपर

वीडियो में एक मां अपने बेटे संग बॉलीवुड गाने पर शानदार डांस परफॉर्मेंस दे रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल मां-बेटे के डांस का वीडियो लोगों के बीच खूब प्यार बटोर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शादी में मां बेटे ने मिलकर जमाया रंग, वीडियो देख बन जाएंगे फैन

Mother Son Dance Video: शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एंटरटेन करते हैं. खासकर बारात में लोगों का नागिन डांस, स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन के बीच नोकझोंक और वेडिंग स्टेज पर फनी हरकतों के वीडियो इसमें शामिल हैं. वहीं, शादी में सीनियर कपल के डांस दिल को खुश करने का काम करते हैं. उत्तर भारत में चल रहे इस वक्त वेडिंग सीजन से अब एक और शानदार डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल डांस वीडियो में एक मां अपने बेटे संग बॉलीवुड गाने पर शानदार डांस परफॉर्मेंस दे रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल मां-बेटे के डांस का वीडियो लोगों के बीच खूब प्यार बटोर रहा है और लोग जमकर लाइक कर रहे हैं.

मां-बेटे के डांस ने बांधा समा (Mother Son Dance Video)
शादी से आए इस डांस वीडियो में एक मां अपने 12 से 13 साल के बच्चे संग शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के टाइटल सॉन्ग पर डांस कर रही हैं. ब्राउनी क्रीम रंग की ड्रेस पहने मां अपने बेटे से डांस ही नहीं बल्कि ड्रेस में भी ट्विनिंग कर रही हैं. बच्चे ने क्रीम रंग का कुर्ता पायजामा पहना हुआ है. शादी में मौजूद गेस्ट मां-बेटे की डांस परफॉर्मेंस का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. अब इस वीडियो पर लोग भी खूब प्यार लुटा रहे हैं.

देखें Video:
 

मां-बेटे के डांस पर प्यार लुटा रहे लोग (Mother Son Dance Wedding Video)

मां-बेटे के इस डांस वीडियो पर एक यूजर लिखता है, 'माशाल्लाह पहली बार मां-बेटे के डांस की शानदार परफॉर्मेंस देखी'. दूसरा यूजर लिखता है, 'बहुत बढ़िया परफॉर्मेंस'. तीसरा यूजर लिखता है, 'सुपर क्यूट'. चौथे यूजर ने लिखा है, 'अब मैं भी अपने बेटे के साथ डांस करूंगी'. इस वीडियो पर कोई ऑसम लिख रहा तो कोई सुपर से ऊपर लिख मां-बेटे के डांस की तारीफ कर रहा है. इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में फायर और रेड हार्ट इमोजी भी पोस्ट किए गये हैं. इस वीडियो को 20 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. 

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Delhi Voting Update: क्या Avadh Ojha बचा पाएंगे Manish Sisodia की Patparganj Seat? | AAP | BJP
Topics mentioned in this article