समुद्र किनारे भयानक मंजर...वो चिल्लाती रहीं और लोग वीडियो बनाते रहे, कमजोर दिल वाले न देखें VIDEO

Scary Video: दिल दहला देने वाले इस वीडियो में एक मां-बेटी समुद्र किनारे बैठी नजर आ रही हैं, आगे जो नजारा सामने आता है वो होश उड़ा देने वाला होता. कमजोर दिल वाले इस वीडियो को ना देखें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Sea Waves Viral Video: कहते हैं समुद्र की लहरों को हल्के में नहीं लेना चाहिए, ये कब अपना कहर बरपा दे कह नहीं सकते, लेकिन बावजूद इसके कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो बेवजह खतरों से खेलने की बेवकूफी कर बैठते हैं, जिसका अंजाम कई बार बेहद खौफनाक साबित होता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर इस बात को बयां करता एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर किसी भी की चीखें निकल जाएंगी. दिल दहला देने वाले इस वीडियो में एक मां-बेटी समुद्र किनारे बैठी नजर आ रही हैं, आगे जो नजारा सामने आता है वो होश उड़ा देने वाला होता. कमजोर दिल वाले इस वीडियो को ना देखें.

समुद्र किनारे बैठी थी मां-बेटी

वायरल हो रहे इस भयानक मंजर को देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वीडियो की शुरुआत में मां-बेटी समुद्र किनारे बैठी नजर आ रही है, तभी एक जोरदार लहर आती है और दोनों को अपने साथ खींचकर बहा ले जाती हैं. समुद्र की लहरों के बीच जिंदगी और मौत की जंग लड़ती मां-बेटी मदद की गुहार लगाती नजर आती हैं. इस दौरान बचाने के लिए वहां मौजूद लोग भी बेबस नजर आने लगते हैं. देखा जा सकता है कि, देखते ही देखते लहरें अपना विकराल रूप धारण कर लेती हैं. वीडियो के आखिर में आप देखेंगे कि कैसे तैसे वहां मौजूद लोग मां-बेटी को बचा लेते हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

डेढ़ मिनट तक चलती रही जिंदगी-मौत की जंग

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को infoelovly नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 17 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. 4 लाख 50 हजार से अधिक लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं. देखा जा सकता है कि, 1.5 मिनट का यह वीडियो काफी खौफनाक है. धड़कने बढ़ा देने वाले इस वीडियो को देख चुके एक यूजर ने लिखा, पांच मिनट के लिए तो मेरी जान अटक गई. दूसरे यूजर ने लिखा, ये लोग कभी फिर से बीच पर नहीं जाएगी. तीसरे यूजर ने लिखा है, उनको लग रहा होगा बस इस बार बस भगवान बचा लें.

Advertisement

ये भी देखें:- रील के चक्कर में बची बुजुर्ग की जान

Featured Video Of The Day
Attack On Anil Deshmukh: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर हमला, कार पर हुई पत्थरबाजी