पेठा खाने के शौकीन एक बार जरूर देखें ये VIDEO,जूते के नीचे रखा पूरा मटेरियल, चप्पल पहन कर हो रही धुलाई

अगर आप भी पेठा खाने के शौकीन हैं तो इसे बनाने का ये तरीका तो देखना बनता है. वायरल हो रहे इस वीडियो में ये तरीका इतना अनहाइजेनिक नजर आ रहा है कि इसे देखने के बाद आप भी इसे खाने से तौबा कर लेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पेठा बनाने का ये तरीका देख खाने के पहले कई बार सोचेंगे आप

Petha Making Process Video Goes Viral: क्या आप भी पेठा खाने के शौकीन हैं. खासतौर से अगर बात आगरा के पेठे की हो तो मुंह से पानी आना लाजिमी है. वैसे पेठा है ही ऐसी मिठाई जो बहुत से लोगों को बहुत पसंद आती है. तमाम तरह के अलग-अलग फ्लेवर्स में आने वाला पेठा हर एज और जगह के लोगों को पसंद आता है. आप भी ऐसी ही लोगों में शुमार हैं तो आपको पेठा बनाने का ये तरीका एक बार जरूर देख लेना चाहिए. एक वायरल वीडियो में ये तरीका इतना अनहाइजेनिक नजर आ रहा है कि, उसे देखने के बाद आप भी यकीनन पेठा खाने से पहले बहुत बार सोचेंगे. इस वायरल वीडियो को देखकर यूजर्स भी प्रोसेस पर बहुत से सवाल उठा रहे हैं.

ऐसे बन रहा पेठा (Making the famous Agra sweet Petha)

किंग डिस्कवर नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने पेठा बनाने का वीडियो शेयर किया है, जिसमें किसी हलवाई की दुकान पर पेठा बनाया जा रहा है. इंस्टाग्राम हैंडल ने इसकी लोकेशन आगरा बताई है. जहां का पेठा दुनियाभर में फेमस माना जाता है. इस वीडियो में सबसे पहले पेठा बनाने में उपयोग होने वाला तुमड़ा या सफेद कद्दू कटता हुआ दिखाया जा रहा है. पहले ये सब्जी मशीन की मदद से कटती है. उसे बाद इसे क्यूब में काटने का काम आम कारीगर करते हैं, जो कारीगर इसे काट रहा है वो पूरे मटेरियल के ऊपर ही जूते पहनकर, पैर रखकर बैठा है. इसके बाद इसे धोने की प्रक्रिया के दौरान भी कारीगर चप्पल पहने पैरों से उस बर्तन से पानी निकालता है, जिसमें सफेद कद्दू कटा रखी है. कुछ पेठे के पीस उसके पैर से भी होकर गुजरते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम हैंडल ने कैप्शन में लिखा है, 'मोस्ट अनहाइजेनिक स्वीट.'

यहां देखें वीडियो

Advertisement

यूजर्स ने पूछा क्या करें (Most Hygienic Making of Agra Famous Mithai)

इस वीडियो को देखकर पेठा लवर्स वाकई हैरान हैं. हालांकि, कुछ यूजर्स ने लिखा कि, चाहें कुछ भी हो वो तो पेठा खाएंगे. कुछ यूजर्स ने सवाल किया कि, सब चीजें ऐसे ही बनती हैं, तो क्या खाएं क्या न खाएं. कुछ यूजर्स ने लिखा कि, इन सबके बाद पेठा बनने से पहले बॉइल हो रहा है. इसका मतलब सारे बैक्टीरिया निकल गए. इसके बाद उसने लॉफिंग इमोजी भी शेयर किया है.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Varanasi: पिता-पुत्र को गोली मार कर लूट लिए गहने | BREAKING NEWS | UP NEWS