Himachal Landslide Viral Video: सोचिए अगर आप पहाड़ों से घिरी वादियों में फोटोग्राफी कर रहे हों और अचानक कुछ ऐसा हो जाए, जो आपकी सोच से परे हो तो आप क्या कहेंगे? अक्सर पहाड़ी इलाकों में ऐसे खौफनाक मंजर देखने को मिल जाते हैं, जिसके बारे में आप कल्पना भी नहीं कर सकते. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं. वीडियो में पहाड़ धंसते हुए दिखाई दे रहा है, जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों की भी सिट्टी पिट्टी गुल हो जाती है.
यहां देखें वीडियो
इस रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो में भूस्खलन जैसा भयानक मंजर देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर यकीनन आपके पैरों तले भी जमीन खिसक जाएगी. महज 15 सेकंड के इस वीडियो में इतना जोरदार भूस्खलन देखने को मिल रहा है, जिसमें चंद सेकंड के अंदर मलबे का पहाड़ और धूल का धुंआ सड़क को गायब कर देता है. वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि, कुछ लोग फोटो और वीडियोग्राफी कर रहे होते हैं. इस बीच सबसे पहले पहाड़ पर से सड़क पर छोटे-बड़े पत्थर नीचे गिरते नजर आते हैं, लेकिन चंद सेकंड में ही मलबे के गिरने की रफ्तार तेज हो जाती है, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग अपनी जान बचाकर उल्टे पैर भागना ही मुनासिब समझते हैं.
बताया जा रहा है कि, यह घटना नेशनल हाईवे चंडीगढ़-मनाली पर मंडी में 5 मील के पास हुई थी, जिसका वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स की भी हालत खस्ता हो रही है. इस घटना के बाद रास्ता बंद हो गया. बताया जा रहा है कि, इस रास्ते पर फोरलेन निर्माण का काम चल रहा है, जिसके चलते आए दिन यहां भूस्खलन की स्थिति बनी रहती है.
मुंबई एयरपोर्ट स्पॉट हुईं परिणीति चोपड़ा, ब्लैक में दिखा 'किलर लुक'