बच्चे का कारनामा देख दांतों तले दबा लेंगे उंगली, वीडियो देख लोग बोले- नीम के दातून की ताकत

वीडियो में एक बच्चा एक साथ कई ईंटों को अपने मुंह से उठाता नजर आ रहा है. यकीन न हो तो खुद ही देख लीजिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

दुनियाभर में कई ऐसे लोग हैं, जिनका हुनर देखकर कोई भी दांतों तले उंगली दबा लेगा. इंटरनेट पर अक्सर ऐसे हुनरबाजों के वीडियो और फोटो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा एक साथ कई ईंटों को अपने मुंह से उठाता नजर आ रहा है. यकीन न हो तो खुद ही देख लीजिए.

यहां देखें वीडियो

दांत की मजबूती देख हो जाएंगे हैरान

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कुछ ईंटों को एक के ऊपर एक रखा गया है. ईंटों को बीच में कुछ इस तरह रखा गया है ताकि उसमें थोड़ा स्पेस बन सके. वीडियो में आगे लड़का अपने दातों से ईंटों को एक साथ उठाता दिखाई देता है. हैरानी की बात तो ये है कि ईंटों को इस तरह बैलेंस किया गया ताकि ऊपर रखी एक भी ईंट नीचे न गिरे. बच्चे का कारनामा देखकर हर कोई यही कह रहा है कि, ये हर किसी के बस की बात नहीं. यही वजह है कि, यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हो रहा है.

Advertisement

लोग रह गए शॉक्ट

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को fun_factorss नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'इंडिया बिगनर्स के लिए नहीं है.' वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, पकड़ काफी मजबूत है. दूसरे यूजर ने लिखा, बिहारी है कह दे. तीसरे यूजर ने लिखा, नीम के दातून की ताकत. चौथे यूजर ने लिखा, शेर का बच्चा. पांचवें यूजर ने लिखा, कौन सा दातून इस्तेमाल करता है तू?

Advertisement

ये भी पढ़ें:-अब बिना DJ-शराब के शादी करने पर हो जाएंगे मालामाल

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Earthquake | Mahakumbh 2025 Weather | CBSE Board | Bihar Cabinet News | Kejriwal