7 हज़ार से ज़्यादा बहनों ने खान सर की कलाई में बांधी राखी, भावुक हो कर कह दी ये बात

वीडियो में देखा जा सकता है कि खान सर ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए इस बात की जानकारी दी है. खान सर ने बहनों का शुक्रिया अदा की. वीडियो में सुना जा सकता है कि कैसे खान सर बहन-बेटियों की शिक्षा पर जोर देने की बात कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

देश रक्षाबंधन का त्योहार मना रहा है. ये एक पावन त्योहार है. इस त्योहार में बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती हैं. दरअसल, ये रक्षासूत्र होता है, जो एक बंधन की तरह है. भाई और बहन एकदूसरे की रक्षा की कसमें खाती हैं. देश के कई गणमान्यों ने रक्षाबंधन के मौके पर देशवासियों को बधाई दी हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि खान सर की कलाइयों में राखी बंधी हुई हैं. दरअसल, खान सर की कलाइयों पर 1-2 नहीं बल्कि कुल 7 हज़ार राखियां हैं.

देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि खान सर ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए इस बात की जानकारी दी है. खान सर ने बहनों का शुक्रिया अदा की. वीडियो में सुना जा सकता है कि कैसे खान सर बहन-बेटियों की शिक्षा पर जोर देने की बात कर रहे हैं. वो कह रहे हैं कि बच्चियों को पढ़ाना बहुत जरूरी है. इनकी पढ़ाई से ही समाज और देश की भलाई होगी.

इस वीडियो को खान सर ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया है. इसे 6 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. इस वीडियो पर एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही शानदार वीडियो है. वहीं इएक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- खान सर हीरा हैं.

Featured Video Of The Day
Nepal Protest BIG BREAKING: काठमांडू में Indian Reporter पर हमला, कैमरामैन भी घायल | Social Media