बंदर ने जैसी ही मुंह से लगाई कोल्ड ड्रिंक की बोतल, एक घूंट पीते ही लगा ज़ोर का झटका, Video देख नहीं रुकेगी हंसी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बंदर कोल्ड ड्रिंक (Cold Drink) की बड़ी बोतल हाथ में लेकर बैठा है. वो जैसे ही बोतल को मुंह में लगाकर पहली घूंट पीता है, उसके बाद जो हुआ वो देखकर आप अपनी हंसी को रोक ही नहीं पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
बंदर ने जैसी ही मुंह से लगाई कोल्ड ड्रिंक की बोतल, एक घूंट पीते ही लगा ज़ोर का झटका

कोल्ड ड्रिंक पीना हम सभी को पसंद होता है. लेकिन, कोल्ड ड्रिंक इतनी स्ट्रॉन्ग होती है कि इसे पीने के बाद एक बार आपका दिमाग झनझना जरूर जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ एक बंदर (Monkey) के साथ, जब उसने कोल्ड ड्रिंक की पहली घूंट अपने मुंह में डाली. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बंदर कोल्ड ड्रिंक (Cold Drink) की बड़ी बोतल हाथ में लेकर बैठा है. वो जैसे ही बोतल को मुंह में लगाकर पहली घूंट पीता है, उसके बाद जो हुआ वो देखकर आप अपनी हंसी को रोक ही नहीं पाएंगे.

वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दीवार पर एक बंदर हाथ में कोल्ड ड्रिंक की एक बड़ी बोतल लेकर बैठा है. वो जैसे ही बोतल को मुंह में लगाकर पहली बार कोल्ड्र ड्रिंक पीता है, ज़ोर से झनझना उठता है और तुंरत ही बोतल को नीचे फेंक देता है. तो देखा आपने कैसे बंदर ने जैसे ही कोल्ड ड्रिंक की पहली घूंट पी उसको जैसे झटका सा लग गया हो.

देखें Video:

Advertisement

ये वीडियो देखने में काफी मजेदार है. लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. लोग इस वीडियो पर ढेरों मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. अबतक इस वीडियो को 2.5 मिलियन ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 'बवाल चीज है कोल्ड ड्रिंक, सारा सिस्टम हिल जाता है.' दूसरे ने लिखा-

Advertisement
Featured Video Of The Day
Houthis Attack On Israel के बाद Iran Reveals New Ballistic Missile | America-Israel को खुली चेतावनी?
Topics mentioned in this article