बंदर कितने उत्पाती होते हैं यह तो हम सभी जानते हैं. कुछ लोगों को बंदर पालने का शौक भी होता है, तो वहीं बहुत से लोग बंदरों से डरते भी हैं. बंदर ऐसे जानवर हैं, जिन्हें हम भगवान का रूप भी मानते हैं. कई बार बंदर कुछ ऐसा कर देते हैं, जो देखकर हम हैरान रह जाते हैं. लेकिन, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप हैरान भी होंगे और यह भी समझ जाएंगे कि बंदरों के पास इंसानों की तरह ही तेज दिमाग भी होता है. इस वीडियो में बंदर खतरनाक स्टंट (Monkey Stunt) करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
देखें Video:
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को को आईएफएस परवीन कासवान (IFS parveen kaswan) ने शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, कि “वन लाइफ!!” वीडियो में आप खुद देख सकते हैं कि कुछ बंदर एक बिल्डिंग पर बैठें हैं. साथ ही आप देखेंगे कि उसी बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग पर जाने के लिए एक बंदर रस्सी पर लटकता है और फिल्मी स्टाइल में रस्सी पर सरकता हुआ दूसरी बिल्डिंग पर पहुंच जाता है. देखा जाए तो यह करना कितना खतरनाक है, लेकिन बंदरों ने इस स्टंट को बिना डरे और कितने आराम से कर लिया. वीडियो में एक के बाद दूसरा बंदर भी ऐसा ही करता हुआ नजर आ रहा है.
यह वीडियो को देखकर लोगों को बहुत मजा आ रहा है. लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. इस वीडियो को अबतक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “आज कुछ तूफानी करते हैं.” वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- “मिशन इंपॉसिबल.”