पाकिस्तानी इंफ्लुएंसर (Pakistani influencer) दनानीर मुबीन (Dananeer Mobeen) का पावरी वीडियो (Pawri Video) वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर 'पावरी हो रही है' (pawri ho rahi hai) ट्रेंड कर रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब लोग इस डायलॉग को कॉपी करते नजर आ रहे हैं. कई लोग इस छोटे से वीडियो क्लिप को नए तरह से एडिट करके अपना पावरी वीडियो बना रहे हैं. वहीं, अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको बहुत मजा आने वाला है. जी हां, इस वीडियो में आपको बंदर पावरी (Monkey Pawri Video) करते हुए नजर आएंगे. बंदरों का पावरी करते हुए यह वीडियो (Monkey Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
देखें Video:
इस वीडियो को अबतक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे ढेर सारे बंदर एकसाथ बैठकर मजे से केक खा रहे हैं. इन्हें देखकर लग रहा है मानो इनकी बर्थडे पार्टी चल रही है. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाला ये अबतक का सबसे मजेदार पावरी वीडियो होगा. बता दें, कि म्यूजिक कंपोजर यशराज मुखाटे (Musician Yashraj Mukhate) ने हाल ही में पाकिस्तानी लड़की के वीडियो को ऐसा म्यूजिकल ट्विस्ट दिया है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पाकिस्तान की दनानीर मुबीन ने इस वीडियो को दोस्तों के साथ पार्टी कर रही मजाक मजाक में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. इसमें वो कह रही हैं- ये हमारी कार है, ये हम हैं और ये हमारी पारी/पार्टी हो रही है. इसी को यशराज मुखाटे ने एडिट कर पोस्ट किया तो ये रातों-रात वायरल हो गया. वहीं अब इस वीडियो को लोग अपने अपने अंदाज में रेप्लीकेट भी कर रहे हैं.