बंदर ने लिया Spa, शॉवर में नहाकर हुआ चकाचक, टॉवेल लपेटकर ऐसे किया रिलैक्स - देखें मजेदार Video

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर (Monkey) बड़े मजे से स्पा (Spa) लेते हुए नजर आ रहा है.इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई यही सोच रहा है कि भला एक जानवर को इतना स्पेशल ट्रीटमेंट क्यों मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बंदर ने लिया Spa, शॉवर में नहाकर हुआ चकाचक, टॉवेल लपेटकर ऐसे किया रिलैक्स - देखें मजेदार Video
बंदर ने लिया Spa, शॉवर में नहाकर हुआ चकाचक, टॉवेल लपेटकर ऐसे किया रिलैक्स

आजकल महिलाएं हों या पुरुष सभी स्पा और शॉवर लेता पसंद करते हैं. स्पा लेने से हम फ्रेश और रिलैक्स महसूस करते हैं साथ ही हमारी थकान भी दूर हो जाती है. लेकिन क्या आपने कभी जानवरों को स्पा लेते हुए देखा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर (Monkey) बड़े मजे से स्पा (Spa) लेते हुए नजर आ रहा है.

देखें Video:

वीडियो काफी मजेदार है. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई यही सोच रहा है कि भला एक जानवर को इतना स्पेशल ट्रीटमेंट क्यों मिल रहा है. आपको बता दें, कि इंस्टाग्राम पर monkeys.ma नाम का पेज है, जिसमें बंदरों की अच्छी तरीके से देखभाल करने और उन्हें इंसानों की तरह ट्रीटमेंट दिए जाने के बहुत से वीडियो मौजूद है.

लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे आराम से एक बंदर नहाता हुआ नजर आ रहा है. उसे अच्छी तरह से नहलाकर तौलिए से पोछकर उसे बिस्तर पर लिटाया जाता है. बता दें कि इस इंस्टाग्राम अकाउंट पर हर रोज बंदर के मजेदार और प्यारे वीडियोज शेयर किए जाते हैं.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: 'पहलगाम हमला, 5 की पड़ताल' में देखिए घाटी में अब कैसे हैं हालात? | Exclusive
Topics mentioned in this article