Read more!

बंदर ने छीन लिया चश्मा, तो वापस लेने के लिए शख्स ने किया कुछ ऐसा, IPS बोला- ‘एक हाथ दो, एक हाथ लो’ - देखें Video

वीडियो में आप देख सकते हैं कि बंदर ऊंचे से जाल पर बैठा है और उसके हाथ में एक चश्मा है. तभी एक शख्स फ्रूटी का पैकेट लेकर उसे देने लगता है. बंदर बिना देर किए फ्रूटी का पैकेट ले लेता है और लेते ही वो चश्मे को उठाकर नीचे फेंक देता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बंदर ने छीन लिया चश्मा, तो वापस लेने के लिए शख्स ने किया कुछ ऐसा

बंदर जितने मजेदार होते हैं उतनी ही शैतानियां भी करते हैं. बंदर हम इंसानों की नकल भी खूब करते हैं. साथ ही हमारे साथ रहते-रहते वो हमारे दोस्त भी बन जाते हैं. कई बार तो वो हमें इतना समझने लगते हैं कि हमारे कहने पर कुछ भी करने लगते हैं. चालाकी में तो ये इसानों से भी ज्यादा तेज होते हैं. पलक झपकते ही आपका सामान लेकर भाग जाएंगे और आपको पता भी नहीं चलेगा. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर ने गजब चालाकी दिखाई है. लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.

इस वीडियो को आईपीएसअधिकारी रुपिन शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन देते हुए लिखा है, स्मार्ट...एक हाथ दो, एक हाथ लो. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बंदर ऊंचे से जाल पर बैठा है और उसके हाथ में एक चश्मा है. तभी एक शख्स फ्रूटी का पैकेट लेकर उसे देने लगता है. बंदर बिना देर किए फ्रूटी का पैकेट ले लेता है और लेते ही वो चश्मे को उठाकर नीचे फेंक देता है. इस वीडियो को देखकर साफ पता चल रहा है कि बंदरों का दिमाग कितना तेज होता है. क्योंकि जैसे ही बंदर को फ्रूटी का पैकेट मिला उसने शख्स का चश्मा तुरंत वापस कर दिया.

देखें Video:

Advertisement

लोगों इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. ये वीडियो देखने में काफी मजेदार भी है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अबतक 13 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- यह पक्का वृन्दावन का वीडियो है, वहां के बंदर बिना फ्रूटी लिए चश्मा नहीं देते और जो चश्मा वापिस देते हैं वो पहनने लायक बचता भी नहीं है. दूसरे ने लिखा- बंदर बुद्धिमान जानवर हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi Election Results 2025: BJP की प्रचंड जीत की बाद दिल्ली में क्या-क्या होगा बदलाव? | AAP | BJP