बंदर को बिल्ली पर आया प्यार, गोद में बैठाकर खूब किया दुलार, Video देख इमोशनल हुए लोग

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सबसे पहले बंदर बिल्ली के माथे को चूमता है और फिर उसकी मूंछों को सहलाता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बंदर को बिल्ली पर आया प्यार, गोद में बैठाकर खूब किया दुलार

सोशल मीडिया पर जानवरों के बहुत से वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें ऐसे वीडियो भी होते हैं, जो हमको डरा देते हैं या फिर हमें विचलित कर देते हैं. इसके अलावा बहुत से ऐसे वीडियो भी होते हैं, जो हमारा दिल जीत हैं और जिन्हें बार-बार देखने के बाद भी हमारा मन नहीं भरता है. इंटरनेट पर अक्सर कुत्ता, बिल्ली, बंदर, हाथी जैसे समझदार जानवरों के वीडियो वायरल होते रहते हैं. जो इतने प्यारे होते हैं कि हमारा दिल जीत लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर और बिल्ली के बच्चे के बीच गहरा प्रेम दिखाया गया है.

ये वीडियो इतना प्यारा है कि आप भी इसे बार-बार देखना चाहेंगे. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सबसे पहले बंदर बिल्ली के माथे को चूमता है और फिर उसकी मूंछों को सहलाता है. इसके बाद वो उस चाटने लगता है. आप देखेंगे कि कुछ ही देर में बिल्ली भी बंदर के पास के पास चिपक जाती है और उसके पास ही दुबक कर बैठ जाती है. बंदर भी बड़े प्यार से उसे अपनी गोद में बैठा लेता है. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है जब बिल्ली और बंदर के बीच प्यार देखने को मिला हो, इससे पहले भी जानवरों के बीच ऐसे प्यार भरे वीडियो देखने को मिलते रहे हैं.

देखें Video:

इस वीडियो को एक्स पर @buitengebieden नाम के पेज से 11 अक्टूबर को शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 5.6 मिलियन बार देखा जा चुका है. लोगों को ये वीडियो बहुत पसंद आ रहा है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- दोनों साथ में कितने क्यूट लग रहे हैं. दूसरे यूजर ने लिखा- ज्यादातर जानवर एक-दूसरे से प्यार करते हैं. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.
 

Featured Video Of The Day
Bihar में हर परिवार को 20 महीने में देंगे सरकारी नौकरी..Tejashwi Yadav का बड़ा ऐलान | Bihar Election
Topics mentioned in this article