बिल्ली के बच्चे की जान बचाने के लिए कुएं में कूद गया बंदर, वीडियो देख लोगों ने कहा- ये है असली सुपरस्टार!

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बिल्ली का बच्चा कुएं में गिर जाता है. जैसे ही बंदर को पता चलता है कि बिल्ली का बच्चा कुएं में फंसा है, वैसे ही वो कुएं में उतर जाता है और उसे बचाने की कोशिश करने लगता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते ही रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम पूरी तरह से चौंक जाते हैं, वहीं कुछ वीडियो हमें हैरान कर देते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बंदर बिल्ली के बच्चे की जान बचाने के लिए अपनी जान कुर्बान करने को तैयार रहता है. सोशल मीडिया पर इस बंदर का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट भी कर रहे हैं.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बिल्ली का बच्चा कुएं में गिर जाता है. जैसे ही बंदर को पता चलता है कि बिल्ली का बच्चा कुएं में फंसा है, वैसे ही वो कुएं में उतर जाता है और उसे बचाने की कोशिश करने लगता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से खुश नजर आ रहे हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को TansuYegen नाम के ट्विटर हैंडल द्वारा शेयर किया गया है. इस वीडियो को 7 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही सराहनीय कार्य है. एक अन्य यूज़र ने लिखा है- बंदर के अंदर भी दिल है, वो भी मदद करना चाहते हैं.

Advertisement