बंदर को लग गई मोबाइल की लत, बार-बार रील्स देख रहा था, आनंद महिंद्रा ने कहा- ऐसी इंसानियत से इसे बचाओ

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बंदर बहुत ही प्यार से मोबाइल देख रहा है. उसके बगल में एक महिला है जो पूरी तरह से शांत है. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर देश के मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Monkey Watching Mobile: देश के मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया के ज़रिए आम लोगों से जुड़े रहते हैं. आए दिन अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ बेहतरीन कंटेंट शेयर करते हैं. कई बार वो फैंस के सवालों का भी जवाब देते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर उन्होंने एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर मोबाइल देख रहा है, साथ में कुछ खा रहा है. ऐसा लग रहा है कि वीडियो देखने के मामले में वो इंसानों को टक्कर दे रहा है. यह वीडियो बहुत ही फनी है.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बंदर बहुत ही प्यार से मोबाइल देख रहा है. उसके बगल में एक महिला है जो पूरी तरह से शांत है. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर देश के मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है. इस वीडियो के साथ-साथ उन्होंने एक कैप्शन भी शेयर किया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- इस बेचारे को ऐसी ‘इंसानियत' से बचाओ!

Advertisement

वायरल हो रहे इस वीडियो को 79 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ देखने को मिल रहे हैं. वहीं 5 हज़ार से ज़्यादा लोगों के लाइक्स देखने को मिल रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये तो कमाल का बंदर है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये कमाल का बंदर है.
 

Advertisement

इस वीडियो को भी देखें

Featured Video Of The Day
International Kite Festival: Ahmedabad में पतंग महोत्सव पतंगबाज़ों ने हुनर दिखाया | NDTV India