Social Media पर जानवरों के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. आज भी एक बहुत ही प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बंदर पेड़ की टहनियों को नीचे झुका देता है ताकि हिरणों को भोजन मिल सके. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को बहुत ही ज़्यादा पसंद आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद यूज़र्स खुद को कमेंट्स करने से रोक नहीं पा रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रहे हैं.
देखें वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पार्क में दो हिरण घास चर रहे हैं, तभी एक बंदर आता है और डाल को झुका देता है. वो बत तक बैठा रहता है, जबतक हिरणों का पेट न भर जाए.
दोस्ती का ये अंदाज लोगों को भाया
इस वीडियो को देखने के बाद लोग बहुत ही ज्यादा खुश नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग कमेंट भी कर रहे हैं. इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. इसे 72 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं, वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही प्यारा वीडियो है. एक अन्य यूज़र ने लिखा है- हमें इनसे सीखना चाहिए कि कैसे एक दूसरे के साथ मिल जुलकर रहना चाहिए.