फन काढ़े बैठा था सांप, देखते ही सामने बैठे बंदर ने झुका लिया सिर, फिर खिलौने की तरह पकड़ा और...

वीडियो की शुरुआत में एक बंदर सांप के सामने सिर झुकाता हुआ नजर आ रहा है और सांप अपनी पोजिशन में खड़ा है. बता दें, के गले में लोहे की चेन है, जिसे देखने से लग रहा है कि वो किसी का पालतू है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बंदर ने खतरनाक सांप के सामने झुकाया सिर

इस साल नाग पंचमी 28 जुलाई को मनाई गई थी.  इसी दौरान इस दिन से संबंधित कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिसमें सांपों के कुछ अद्भुत दृश्य दिखाई दिए थे. ऐसे में सांप का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें बंदर भी नजर आ रहा हैं. आइए जानते हैं इस बारे में.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में सांप और बंदर एक साथ दिखाई दे रहे हैं. यह दृश्य किसी गांव की कच्ची सड़क का है. वीडियो की शुरुआत में एक बंदर सांप के सामने सिर झुकाता हुआ नजर आ रहा है और सांप अपनी पोजिशन में खड़ा है. बता दें, के गले में लोहे की चेन है, जिसे देखने से लग रहा है कि वो किसी का पालतू है.

बंदर ने सिर के ऊपर उठाया सांप

बंदर पहले तो सांप के सामने सिर झुकाता है, फिर तुरंत सांप की गर्दन को पकड़कर अपने सिर के ऊपर रख लेता है. इसके बाद सांप सिर पर ही रेंगने लग जाता है. सबसे खास बात यह है कि सांप बंदर को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है. वीडियो देखने से लग रहा है कि बंदर को सांप से जरा सा भी भय नहीं है.

देखें Video:
 

वीडियो देख हैरान हुए लोग, दिए रिएक्शन

सांप एक खतरनाक जीव है, ऐसे में हमेशा इनसे दूरी बनाने की सलाह दी जाती है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को अब तक 426,158 से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं और लाखों में व्यूज आ चुके हैं. इसी के साथ जिन- जिन लोगों ने इस वीडियो को देखा है, उन्होंने अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, "सांप और बंदर की दोस्ती देखकर मैं तो खुश हो गया, नागपंचमी की शुभकामनाएं, दूसरे यूजर ने लिखा,  पवन पुत्र हनुमान में ही इतनी शक्ति है कि वह किसी भी जीव के साथ अच्छा तालमेल बिठा सकते हैं', वहीं तीसरे यूजर ने सलाह देते हुए लिखा, 'वीडियो अच्छा है, लेकिन अपने बच्चों को ऐसा करने के लिए हमेशा मना करें. सांप खतरनाक होते हैं, इनसे दूरी जरूरी है'.

Advertisement

ये भी पढ़ें: कॉलेज स्टूडेंट्स ने पुष्पा-2 के गाने अंगारों पर जबरदस्त डांस से मचाया तहलका, एक नहीं कई-कई बार देख रहे लोग

Advertisement





 

Featured Video Of The Day
Ghaziabad Theft Video: नाले पर लगा लोहे का जाल भी नहीं छोड़ रहे चोर...CCTV में कैद हुई ये वारदात
Topics mentioned in this article