नदी में लड़के की इस हरकत पर फूटा बंदर का गुस्सा, पलक झपकते ही 'गायब' हुई लड़की और फिर..

वायरल हो रहे इस वीडियो में नदी में स्नान कर रहे एक लड़के पर बंदर का गुस्से फूटते नजर आ रहा है. वीडियो में आगे जो हुआ, उसे देखकर आप भी ठहाके लगाकर हंस पड़ेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

बंदरों से जुड़े वीडियो आये दिन सोशल मीडिया पर सामने आते ही रहते हैं, जिनमें से कुछ डरा देते हैं, तो कुछ हंसा-हंसाकर लोटपोट भी कर देते हैं. यूं तो बंदर बेहद शरारती होते हैं, लेकिन कई बार उनका एग्रेसन देखते ही बनता है. हाल ही में बंदर से जुड़ा एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें नदी में स्नान कर रहे एक लड़के पर बंदर का गुस्से फूटते नजर आ रहा है. वीडियो में आगे जो हुआ, उसे देखकर आप भी ठहाके लगाकर हंस पड़ेंगे.

यहां देखें वीडियो

लड़के की इस हरकत पर बंदर का फूटा गुस्सा

वीडियो की शुरुआत में नदी में एक लड़का लड़की नजर आ रहे हैं. इस बीच किनारे पर बैठा एक बंदर लड़के को देखकर गुस्साता नजर आता है. वीडियो में आप देखेंगे कि, थोड़ी देर बाद गुस्से से चिड़चिड़ाता बंदर लड़के को घूरने लगता है और उसके बाहर निकलने का इंतजार करने लगता है. लड़का बंदर का गुस्सा भाप लेता है और उसे भगाने के लिए उस पर पानी फेंकने लगता है. लड़के की इस हरकत से बंदर और चिड़चिड़ा जाता है और पानी के अंदर घुसकर उस पर झपट्टा मारने लगता है. 

कैसा रहा यूजर्स का रिएक्शन

वीडियो में आगे आप देखेंगे कि, लड़के को भागता देख बंदर उसके पैर से भी चिमट जाता है. यही नहीं बंदर भागते लड़के के पीछा पड़ जाता है. वह लगातार शख्स का पीछा करता रहा. इस दौरान उसे देखकर वहां मौजूद लोगों की भी सिट्टी पिट्टी गुम हो जाती है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को comedynation.teb नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक कई लोग देख और लाइक कर चुके हैं. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'हम लड़के हैं जनाब. हमारे साथ ऐसा ही होता है.' दूसरे ने लिखा, 'हर बार गलती लड़के की नहीं होती.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'करे कोई और भरे कोई.'

Featured Video Of The Day
Delhi NCR में आज भी बेहद खराब श्रेणी में हवा, 400 के करीब पहुंचा AQI | Air Pollution