सोशल मीडिया पर अक्सर हैरान कर देने वाले वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखने के बाद हमें अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं होता है. कई बार तो कुछ जानवरों के ऐसे वीडियोज वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर आप समझ ही नहीं पाएंगे कि आखिर ये है क्या. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. इस वीडियो को देखकर बहुत से लोग सोच में पड़ गए हैं.
देखें Video:
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मॉन्स्टर लिजर्ड (Monitor lizard) सड़क पर भरे पानी में चल रही है. सड़क के किनारे काफी घर भी बने हैं, जिससे पता चलता है कि ये कोई रिहायशी इलाका है. पानी में मौजूद विशालकाय छिपकली अपने रास्ते पर धीमी गति से आगे की ओर बढ़ रही है. इसी दौरान का उसका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. फिलहाल, अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि वीडियो कब और कहां फिल्माया गया है.
हैरान कर देने वाले इस वीडियो को ट्विटर यूजर @SRKxCombatant ने बुधवार को शेयर किया और लिखा- Bangur कोलकाता. इसके साथ ही उन्होंने #CycloneYass भी लिखा है. इस वीडियो अब तक 39 हजार बार देखा जा चुका है. साथ ही लोग इस वीडियो को देखने के तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं.