मिल गई मोनालिसा से ज्यादा सुंदर आंखों वाली लड़की, उम्र में सिर्फ 7 साल, Blue Eyes से जीत रही है सबका दिल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक बच्ची की आंखों की तुलना मोनालिसा से कर दी गई है. लोगों ने कहा- इस बच्ची की आंखें मोनालिसा से भी ज्यादा सुंदर है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मिल गई मोनालिसा से ज्यादा सुंदर आंखों वाली लड़की

महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष की माला बेचने वाली मोनालिसा के बारे में तो आप जानते ही होंगे, जो अपनी खूबसूरत आंखों के कारण सोशल मीडिया पर रातों रात वायरल हो गई थीं और हर कोई उनसे मिलना चाहता था. वहीं अगर आपको लगता है, कि सिर्फ मोनालिसा की आंखें सबसे सुंदर हैं तो हम आपको सोशल मीडिया पर शेयर किए एक वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी आंखों की खूबसूरती देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.

वायरल हो रही 'छोटी मोनालिसा' (Chhoti Monalisa viral video)

जब हम सड़क से कहीं जाते हैं और रेड लाइट होने के बाद गाड़ियों के सामने कुछ बच्चे करतब या फिर कुछ सामान बेचकर पैसे कमाते हुए दिखते हैं, उनमें से ही एक बच्ची का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी आंखों की खूबसूरती आपको दीवाना बना देगी. यहीं बच्ची की झील से नीली आंखें देखकर आप भी पक्का अपना दिल बैठेंगे.

खूबसूरत आंखों वाली 'मोनालिसा' (Chhoti Monalisa spotted)

rinkymakeovers नाम के अकाउंट से इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा कि...वाह तुम्हारी आंखें तो बहुत ही सुंदर है. तुम तो बहुत ब्यूटीफुल लग रही हो. बच्ची ने बताया कि मेरे पापा की भी ऐसी ही आंखें है, मैं 7 साल की हूं और मेरा नाम मंशा है. देखा जा सकता है कि, बच्ची ने दो चोटी बना रखी हैं. नीली आंखों वाली इस क्यूट बच्ची ने मुस्कुराहट के साथ हर पूछे गए सवाल का जवाब बहुत ही शालीनता से दिया है.

यहां देखें वीडियो

बच्ची का ये वीडियो धड़ाके से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों को काफी पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स बच्ची की आंखों की तुलना मोनालिसा के साथ कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा, 'मोनालिसा से ज्यादा सुंदर आंखें तो इस बच्ची की हैं', 'मोनालिसा की जगह अगर लोग इस बच्ची पर ध्यान दें, तो इसका भविष्य अच्छा हो सकता है', यही नहीं लोगों ने तो ये तक कह दिया कि, 'अब मोनालिसा के बारे में बात मत करो, इस खूबसूरत बच्ची के बारे में चर्चा होनी चाहिए.'

यूजर्स ने कहा गरीब घर के बच्चे भी होते हैं सुंदर (Monalisa viral video)

हमारे समाज में गरीब तबके के लोगों को काफी अपमानजनक नजरों से देखा जाता है और अमीरों को कम बेहतर समझा जाता है, लेकिन कई यूजर्स ने इसका जवाब देते हुए लिखा, 'वीडियो में दिख रही बच्ची बेहद सुंदर है और जरूरी नहीं कि अमीर के घर ही सुंदर बेटी होती है गरीब के घर भी बहुत सुंदर बेटी होती है.'

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस

Featured Video Of The Day
Cyber Fraud: Mobile पर Photo Download करते ही खाता खाली | Jabalpur