Model Walks Ramp In Chennai Wearing Live Fish: यूं तो फैशन शो (fashion shows) में स्टाइलिस्ट (stylists) के बनाए डिजाइनर (designer) आउटफिट (outfits) देखने को मिलते हैं, जो कई बार दिल खुश कर देते हैं, तो कई बार सोचने पर मजबूर कर देते हैं. सोशल मीडिया (social media) पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते ही रहे हैं, जो कई बार लोगों की सोच से भी परे होते हैं. वैसे तो दुनिया भर में आयोजित होने वाले कई ऐसे फैशन (fashion) शो हैं, जो अक्सर कुछ नया करने की कोशिश में रहते हैं, जो कई बार आश्चर्यचकित कर देते हैं. कई बार मॉडल शरीर पर सब्जियां लपेटकर, तो कभी मुंह पर पेंट पोतकर रैंप वॉक करती दिखाई पड़ती हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कुछ लोग हैरान हैं, तो कुछ लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है.
जिंदा मछली के साथ रैंप पर उतरी मॉडल
दरअसल, हाल ही में एक बार फिर लीक से हटकर कुछ नया और हटकर करने की कोशिश में एक मॉडल 'जीवित मछली' पहनकर रैंप पर वॉक करती नजर आई, जिसे देखकर वहां मौजूद पब्लिक भड़क उठी. यह वायरल (animals) हो रहा वीडिया चेन्नई (Chennai) के एक फैशन शो (Cennai fashion show) का बताया जा रहा है. पेरिस फैशन वीक में बड़े से फरबॉल की ड्रेस पहनकर एक मॉडल के रैंप पर चलने के कुछ दिनों एक और मॉडल जिंदा मछली (live fish) के साथ रैंप पर उतर गई, जो इन दिनों चर्चा का विषय (model live fish fashion show) बनी हुई है.
यहां देखें वीडियो
वीडियो देख पब्लिक का फूटा गुस्सा
आपको पिछले साल आयोजित हुए फ्रांसीसी ब्रांड कॉपर्नी (French brand Coperni) में बेला हदीद (Bella Hadid) की ड्रेस तो याद ही होगी, जिस पर स्प्रे-पेंटिंग करके फैशन उद्योग (fashion industry) को सबसे यादगार वायरल पल (most memorable viral moment) बना दिया गया था. हाल ही में कुछ ऐसा ही नजारा सामने आ रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. लोगों का कहना है कि, कपड़ों में किए गए एक्सपेरीमेंट को तो हम फैशन मान सकते हैं, पर इस बार तो मछलियों को भी नहीं छोड़ गया.
जानवरों के साथ दुर्व्यवहार और क्रूरता के खिलाफ उठाई आवाज
वीडियो में एक मॉडल मछली के साथ अपनी जलपरी स्टाइल वाली ड्रेस को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, ड्रेस के साथ एक छोटे बर्तन जैसी संरचना फिट की गई है, जिसमें जिंदा मछलियां तैरती दिखाई दे रही हैं. वीडियो को देख चुके यूजर्स इस पर अजीबोगरीब कमेंट्स करते हुए कड़ी निंदा कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यह बिल्कुल घृणित है. फैशन के लिए जानवरों का इस्तेमाल करना बंद करें.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'आप लोगों को क्या हुआ है, अन्य जीवित प्राणियों को परेशान करना बंद करें.' वहीं ज्यादातर लोग जानवरों के साथ हो रहे इस तरह के दुर्व्यवहार और क्रूरता के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं