मिस यूनिवर्स हरनाज ने मां और भाई को बताया अपनी ताकत, वायरल हुई उनकी ये प्यारी पोस्ट

21 वर्षीय हरनाज मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) चुनी गई हैं. उनकी इस उपलब्धि पर पूरा देश फख्र कर रहा है. हर भारतीय के लिए उनकी ये कामयाबी इसलिए भी खास है क्योंकि 21 साल बाद देश की बेटी 70वीं मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता की विजेता बनी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू की ये इंस्टा स्टोरी काफी वायरल हो रही है.
नई दिल्ली:

मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe) पेजेंट में भारत की एक्ट्रेस (Indian Actress) और मॉडल हरनाज़ कौर संधू (Harnazz Kaur Sandhu) ने भारत (India) का नाम रोशन कर दिया है. दरअसल 21 वर्षीय हरनाज संधू मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) चुनी गई हैं. उनकी इस उपलब्धि पर पूरा देश फख्र कर रहा है. हर भारतीय के लिए उनकी ये कामयाबी इसलिए भी खास है क्योंकि 21 साल (Year) बाद देश की बेटी 70वीं मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe) प्रतियोगिता की विजेता बनी.

हरनाज (Harnaaz) ने कल ही अपने भाई (Brother) और मां (Mother) के लिये एक इंस्टा स्टोरी लगाई थी. इस स्टोरी में हरनाज के साथ उनके भाई, मां और मौसी दिखाई दे रही हैं. उन्होंने ये स्टोरी लगाते हुए कैप्शन में लिखा था  कि 'मेरी ताकत, मेरी लाइफलाइन'. हरनाज (Harnaaz) की इंस्टा स्टोरी (Insta Story) देख कर पता चल रहा है कि उनके परिवार से उन्हें काफी हिम्मत मिली. जिसकी बदौलत उन्होंने सफलता की नई इबारत लिखी.

यहां देखिए हरनाज की पोस्ट-

हरनाज ने अपनी एक और पोस्ट में लिखा कि मेरी मां मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा रही है, वह मेरे सपनों की निर्माता है और उन्हीं को हासिल करने की सीढ़ी है. मुझे पहले से ही तुम्हारी याद आती है मां, आप जैसे हैं वैसे ही मजबूत रहो और मुझे और दूसरों को प्रेरित करते रहो! @ruby6100 जैसा कि वे कहते हैं, 'एक मां का प्यार सर्वव्यापी है, मां की कोई सीमा नहीं है; यह बिना शर्त है; यह सच है; और ये हमेशा रहेगा. प्यार और सम्मान हमेशा के लिए.

ये भी पढ़ें: भारतीय मॉडल हरनाज संधू के सिर सजा मिस यूनिवर्स का ताज, सोशल मीडिया पर लगा बधाइयों का तांता

21 साल की उम्र में हरनाज ने पैराग्वे और साउथ अफ्रीका की मॉडल्स को हराकर मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया. जिसके बाद उन्हें मिस यूनिवर्स 2020 Andrea Meza ने मिस यूनिवर्स का ताज सजाया. इस जीत के बाद मिस यूनिवर्स बनीं हरनाज इतना इमोशनल हो गईं कि उनकी आंखों से आंसू झलक गये. हांलाकि, हरनाज की आंखों ये खुशी के आंसू थे, जिसे देख कर सबकी आंखें नम हो गईं. लेकिन उनकी इस कामयाबी का जश्न पूरा देश मना रहा है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh के दौरान सरकार कैसे रखेगी Sanitation और Mass Control का हध्यान, देखिए Command Centre से