एक पहिया साइकिल पर बच्चे ने बनाया गजब का बैलेंस, टैलेंट देख लोगों ने बांधे तारीफों के पुल

34 सेकंड के इस कमाल के वीडियो में एक बच्चा बड़े ही आराम से एक पहिया साइकिल पर बैलेंस बनाते नजर आ रहा है. इस वीडियो को अब तक 4.2 मिलियन लोग देख चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
साइकिल पर बच्चे का तगड़ा बैलेंस.

Child Stunt On One Wheel Cycle: दुनियाभर में ऐसे कई लोग हैं, जो कई बार अपने टैलेंट से लोगों को हैरत में डाल देते हैं, तो कभी उनका जुगाड़ लोगों को सोचने पर मजबूर कर देता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक ऐसे ही टैलेंटेड बच्चे (Children Stunt Video) का वीडियो इन दिनों लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें एक बच्चा बड़े ही आराम से एक पहिया साइकिल पर बैलेंस बनाते देखा नजर आ रहा है.

हाल ही में वायरल एक बच्चे का वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है, जिसमें बच्चे का टैलेंट को देखकर पब्लिक उसकी फैन हो रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस कमाल के वीडियो को @TansuYegen नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 34 सेकंड के इस वीडियो में एक बच्चा एक पहिए वाली साइकिल पर बैठा नजर आ रहा है. इस दौरान उसका एक पैर साइकिल के पैडल पर, वहीं दूसरे पैर पर एक छोटे मटके और उसके ऊपर कटोरियां रखी दिखाई पड़ रही हैं. यही नहीं इस बीच बच्चा अपने सिर पर भी एक कटोरी रखा हुआ है.

यहां देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे बच्चा अपने एक पैर से बैलेंस बनाकर साइकिल को आगे-पीछे चला रहा है, जिसे देखकर हैरानी होनी लाजिमी है. वीडियो में बच्चा पैर पर रखे मटके को उछालता नजर आता है. इस पर मटके पर रखी कटोरियों भी साथ उछालती दिखाई पड़ती हैं, जिसे स्लो मोशन में दिखाया गया है. 26 अगस्त को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 4.2 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि लाखों लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. 

वीडियो देख चुके यूजर्स बच्चे की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इसे कोई मेडल दो.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अगर आप जिंदगी में बैलेंस बना लोगे तो आप कभी नहीं गिर सकते.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'टैलेंट.'

Featured Video Of The Day
Parliament Winter Session: संसद में SIR पर बहस आज, संसदीय दल की होगी बैठक | Lok Sabha | Rahul Gandhi
Topics mentioned in this article