कपल ने दिया मौत को चकमा, एक ही दिन दोनों का अलग-अलग प्‍लेन क्रैश में हुआ एक्सीडेंट, बच गई जान, जानें पूरी घटना

Couples cheated death: 30 वर्षीय स्टेफ़ानो पिरिल्ली और उनकी मंगेतर, 22 वर्षीय एंटोनिएटा डेमासी एक कपल हैं जो अलग अलग प्‍लेन में एक ही दिन दुर्घटना के शिकार हुए और दोनों की ही जान बच गई.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
किस्मत ने ऐसे दिया साथ की मौत के मुंह से निकल आया कपल, वायरल स्टोरी

Couples cheated death: 30 वर्षीय स्टेफानो पिरिल्ली और उनकी मंगेतर 22 वर्षीय एंटोनिएटा डेमासी के साथ एक ऐसी घटना घटी जो जिंदगी भर उन्‍हें याद रहने वाली है. दरअसल, दोनों ही प्‍लेन एक्सीडेंट (Plane Accident) के शिकार हुए, लेकिन किस्मत ऐसी कि दोनों की ही जान बच गई और आज दोनों सही सलामत साथ हैं. दरअसल, दोनों अलग-अलग प्लेन से इटली के ट्यूरिन शहर जा रहे थे और उन दोनों का प्लेन दुर्घटना का शिकार हो गया. पहले स्‍टेफानो का प्‍लेन जमीन पर गिरा और इसके तुरंत बाद ही डेमोसी के प्‍लेन में भी समस्‍या आ गई. हालांकि किस्मत ने दोनों का साथ दिया और चमत्‍कारी रूप से ये कपल बच गया.

इस तरह मिले सुरक्षित

रिपोर्ट के अनुसार, डेमासी को पेल्विक में इंजरी हुई जबकि रोटोंडो जो प्‍लेन के पायलट भी हैं, उनके सिर में चोट आई. रोटोंडो को रेस्‍क्‍यू साइट से सुरक्षित निकाला गया और अस्‍पताल में भर्ती किया गया. वह दो सीटों वाले टेक्नम पी92 इको सुपर के मलबे से सुरक्षित निकाले गए थे.

क्‍या थी घटना

पिरिल्‍ली ने बताया कि  रविवार का दिन था और साफ आसमान और खिली धूप होने पर उन्होंने प्‍लेन उड़ाने का सोचा. लेकिन जैसे ही वह उडान भरे, मौसम बदलने लगा और अचानक अंधेरा छा गया. उन्होंने बुसानो में उतरने का प्रयास करने का फैसला किया और उन्होंने एंटोनिएटा को सूचित करने के लिए फोन किया. लेकिन उसके पायलट ने कहा कि वह सैन गिलियो के पास हवाई क्षेत्र में लैंड करेगा. जैसे ही वे हवाई पट्टी की ओर बढ़े, वे धुंध और अंधेरे की चपेट में आ चुके थे. जब तक वे कुछ कर पाते, वे जमीन पर घास के मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हो चुके थे.

तुरंत किया मंगेतर से संपर्क

लैंडिंग से पहले पिरिल्ली ने तुरंत आपातकालीन सेवाओं को कॉल किया और उन्होंने डेमासी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए. हालांकि घटना की सूचना पाकर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और डेमासी को बचाया और फिलहाल वह अस्पताल में है.

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश
Topics mentioned in this article