राम आएंगे, आएंगे राम आएंगे की धुन के साथ पूरा देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया राम के सुरों पर झूम रही है. अयोध्या में रामलला की प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा का समारोह पूरा हुआ, लेकिन दुनियाभर के भक्तों से भक्ति का ये खुमार अब भी नहीं उतरा है. क्या देसी और क्या विदेशी हर तरह के भक्त इसी भक्ति में अब तक रमे हुए हैं. रशिया की कुछ युवतियां राम के साथ साथ कान्हा की भक्ति में भी पूरी तरह डूबी हुई हैं. जब भारत में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी. उस वक्त भी रशिया की ये सुंदरियां अपने भगवान की भक्ति में लीन थीं. इंस्टाग्राम पर कान्हा की भक्ति में रमी इन सुंदरियों के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं.
कान्हा की भक्ति और फूलों की माला
इंस्टाग्राम पर अन्नाग्रू नाम की इंस्टाग्राम प्रोफाइल से ये वीडियो शेयर हुए हैं. अन्नाग्रू खुद को सुंदरी और मॉडर्न वैष्णव डांसर भी बता रही हैं, जिनके अपनी साथियों के साथ बहुत से डांस वीडियो इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर किए गए हैं, जिसमें से एक वीडियो में वो बहुत सारी युवतियों के साथ लहंगा चोली पहने नजर आ रही हैं. सबके गले में फूलों की माला है और सब इंडियन पोजेज बना कर डांस कर रही हैं. एक वीडियो में बहुत सी युवतियां गेरुए वस्त्रों के साथ-साथ अलग-अलग रंग के देसी लिबास में दिख रही हैं. पीछे से धुन सुनाई दे रही है, ओ कान्हा... इस गाने पर सीढ़ी से उतरते हुए सभी अपनी भक्ति जता रही हैं.
अन्नाग्रू की प्रोफाइल पर प्लेबैक सिंगिंग के साथ ताल से ताल मिलाते हुए तो बहुत से वीडियो शेयर हैं. इसके अलावा कुछ ऐसे वीडियोज भी हैं, जिसमें वो सुंदरियों के ग्रुप के साथ भगवान श्री कृष्ण के भजन गाते हुए दिख रही हैं. इस वीडियो का कैप्शन भी उन्होंने यही दिया है कि क्या हम लोग सब साथ में गा सकते हैं. एक वीडियो तो हैरान करने वाला है, जिसमें पूरी सड़कें क्रिसमस के रंग में डूबी और सजी हुई नजर आ रही हैं. वहां सजे हुए क्रिसमस ट्री के आसपास भी ये समूह कृष्ण भक्ति में झूमते हुए डांस कर रहा है. इस वीडियो में सभी पूरी तरह कृष्ण की भक्ति में डूबे हुए नजर आ रहे हैं.