VIRAL: कुरकुरे प्याज और बटर के फ्लेवर से बनी चॉकलेट को देख ठनका यूजर्स का दिमाग, कहा...

Milk Chocolate Bar: हाल ही में मार्केट में एक बेहद अतरंगी चॉकलेट फ्लेवर लॉन्च हो चुका है, जिसके बारे में जानकर अधिकांश नेटिजन्स का गुस्सा सातवें आसमान पर है. क्या है इस चॉकलेट फ्लेवर में ये जान लेंगे तो शायद आप भी गुस्सा ही उतारें या हो सकता है कि आपका मन इस फ्लेवर को ट्राय करने का हो जाए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
क्या आपने चखा है कुरकुरे प्याज और बटर के फ्लेवर से बनी इस मिल्क चॉकलेट का स्वाद?

Milk Chocolate Crispy Onion Bar: किसी चॉकलेट बार के कितने तरह के फ्लेवर हो सकते हैं. फ्रूट्स के, नट्स के, उसमें चोको चिप्स हो सकते हैं. बिस्किट या केक की तरह कोई भी फ्लेवर हो सकता है. फल, ड्राई फ्रूट्स, एसेंस तक तो ठीक है. अब ये फ्लेवर अगर इससे आगे बढ़ कर चॉकलेट में सब्जी, भाजी या सलाद का फ्लेवर मिले तो क्या आप पसंद करेंगे? ऐसा ही एक चॉकलेट फ्लेवर मार्केट में लॉन्च हो चुका है, जिसके बारे में जानकर अधिकांश नेटिजन्स जमकर गुस्सा उतार रहे हैं. क्या है इस चॉकलेट फ्लेवर में, ये जान लेंगे तो शायद आप भी गुस्सा ही उतारें या हो सकता है कि आपका मन इस निराले फ्लेवर को ट्राय करने का ही हो जाए.

यहां देखें वीडियो

प्याज और चीज का फ्लेवर

जी हां, आपने बिलकुल सही पढ़ा है. इस चॉकलेट में प्याज और चीज का फ्लेवर मिक्स किया गया है. Sathnam Sanghera नाम के ट्विटर यूजर ने इस चॉकलेट बार की इमेज शेयर की है, जिसके रैपर पर उस फ्लेवर का भी जिक्र है, जिससे ये चॉकलेट तैयार हुई है. रैपर पर साफ लिखा है कि, चॉकलेट में क्रिस्पी अनियन यानि कि, कुरकुरी प्याज और चीज मिक्स है. इसे शेयर करते हुए Sathnam Sanghera ने लिखा है कि, उन्हें भी चॉकलेट पसंद है, लेकिन चीज और अनियन क्रिस्प? उन्होंने इसे कन्फेक्शनरी की दुनिया में चॉकलेट का सबसे खराब कॉम्बिनेशन करार दिया है. Tayto ने इस फ्लेवर वाली चॉकलेट को लिमिटेड एडिशन के नाम से लॉन्च किया है, जो नॉर्थ आयरलैंड के कुछ आउटलेट्स में मिल रही हैं.

नेटिजन्स का रिएक्शन

इस निराले फ्लेवर वाली चॉकलेट पर लोग भर भरकर रिएक्शन दे रहे हैं, जिसमें से अधिकांश रिएक्शन में नाराजगी वाले इमोजी नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, 'Nooooooooooo, ऐसी चॉकलेट कौन खाएगा?' एक यूजर ने लिखा कि, 'पता नहीं इसका स्वाद कैसा होगा.' एक यूजर ने लिखा कि, 'सुनकर ही बुरा लग रहा है.' हालांकि, कुछ यूजर्स ने इस चॉकलेट को टेस्ट करने में भी दिलचस्पी दिखाई है, जिन्होंने ये लिखा कि, 'टेस्ट करके देखेंगे.'

Ranveer Singh का Saturday Night कुछ इस तरह का रहा

Featured Video Of The Day
China HMPV Virus News: अस्पतालों में भीड़ और अफरा तफरी, श्मशान भी फुल...चीन में काल बना HMPV वायरस