मिलिए दुनिया की सबसे अलग जलपरी से, 8 साल से जलपरी बनकर रह रही है

बचपन में हमें हमेशा दादी मां या नानी मां जलपरियों (Jalpari) की कहानी अक्सर सुनाया करती थीं. हम भी जलपरियों (Mermaid) की कहानी में डूब जाते थे. हमें लगता था कि क्या वाकई में जलपरियां होती हैं, या ये सिर्फ एक वहम है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

बचपन में हमें हमेशा दादी मां या नानी मां जलपरियों (Jalpari) की कहानी अक्सर सुनाया करती थीं. हम भी जलपरियों (Mermaid) की कहानी में डूब जाते थे. हमें लगता था कि क्या वाकई में जलपरियां होती हैं, या ये सिर्फ एक वहम है. बड़े होने के बाद हमें अहसास होता है कि जलपरियां बस एक कल्पना ही होती हैं. सोशल मीडिया (Social Media Viral) पर एक जलपरी की फ़ोटो तेज़ी से वायरल हो रही है. ये जलपरी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. इनकी कहानी ज़रा हटके हैं. हम चाहते हैं कि आप इस जलपरी की कहानी को जानें.

पहले इस तस्वीर को देखिए

पानी में मौजूद जलपरी सी दिखने वाली ये लड़की 8 साल से ऐसा काम कर रही है. ये अब प्रोफेशनल जलपरी बन गई है. इस लड़की का नाम फेसिलिया है. फेलिसिया 8 साल पहले प्रोफेशनल मरमेड की जॉब शुरू कीं. स्कूबा ड्राइविंग का सर्टिफिकेट लीं. पहली पूंछ खरीदीं. वह इसके साथ अमेरिका के कई हिस्से में परफॉर्म करती हैं. फेलिसिया का काम जलपरी बनकर लोगों के बीच परफॉर्म करना होता है. इसके लिए उन्होंने सिलकॉन की आर्टिफिशियल पूंछ भी बनवाई है. जो बिल्कुल मछली की तरह ही दिखती है. इस पूंछ की कीमत 2 लाख रुपये है.अब वो इस पूंछ के साथ अमेरिका के कई हिस्सों में परफॉर्म करती है.

Advertisement

ये भी देखें- छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ग्राउंड पर फुटबॉल खेलते आए नजर, देखें वीडियो

डेली स्टार को दिए इंटरव्यू में फेलिसिया ने कहा कि जब उन्हें इस प्रोफेशन के बारे में पता चला तो उन्होंने ठान लिया कि इसमें वो एक्सपर्ट बनेगी. एक्सपर्ट बनने के लिए फेलिसिया ने काफी स्ट्रगल किया. इसके लिए उन्होंने काफी संघर्ष भी किया है. 

Advertisement

दुनिया में ये अलग तरह की जॉब है. इसके लिए फेलिसिया को काफी मेहनत करनी पड़ती है. दिन में 8-8 घंटे टैंक के अंदर रहना पड़ता है. पूंछ पहनने के लिए 2 घंटे तक का समय लग जाता है. पानी में ज़्यादा देर रहने तक सर्दी खांसी भी हो जाती है. हालांकि, ये मज़ेदार काम है. फेलिसिया को दुनिया एक अलग काम के कारण जानती हैं.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top International News | South Florida Plane Crash: फ्लोरिडा में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त
Topics mentioned in this article