110 दिन में 6000 KM: जॉब छोड़कर कर दिया ऐसा कमाल, पूरी दुनिया कर रही सलाम

सूफिया खान के नाम एक नहीं बल्कि तीन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. अल्ट्रा रनर के नाम से जानी जाने वाली सूफिया का सपना दौड़ते हुए पूरे विश्व का चक्कर लगाना है. Run for Hope मुहिम के तहत दौड़ती भारत की यह बेटी अब तक कई कीर्तिमान अपने नाम कर चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
110 दिन में 6000 किमी का सफर तय कर इस अल्ट्रा रनर ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

कहते हैं कि मान लो तो हार और ठान लो तो जीत. जब ठान कर किसी काम में जुटा जाए तो सफलता हर हाल में मिलती है. यह भी बखूबी साबित किया है अल्ट्रा रनर सूफिया खान ने. आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी धाक जमा रही हैं. इसकी उदाहरण हैं, अल्ट्रा रनर सूफिया खान, (Sufiya Khan, Ultra Runner)  जिन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा कर साबित कर दिया है कि महिलाएं किसी से कम नहीं हैं. Run for Hope मुहिम के तहत दौड़ती भारत की यह बेटी अब तक कई कीर्तिमान अपने नाम कर चुकी हैं. सूफिया खान (Sufiya Khan ) ने 'स्वर्णिम चतुर्भुज' (Golden Quadrilateral) पर 6,002 किमी. की दूरी 110 दिन, 23 घंटे और 24 मिनट में पूरी कर नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) बनाया है. बता दें 'स्वर्ण चतुर्भुज' दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई को जोड़ने वाले राजमार्गों के नेटवर्क (network of national highways connecting) को कहा जाता है.

यहां देखिए पोस्ट

Featured Video Of The Day
Trump 2.0 | Paris Agreement से America निकला, WHO को भी Donald Trump ने मार दी ठोकर | NDTV Xplainer