यूपी की स्मिता श्रीवास्तव, जिनके नाम है सबसे लंबे बालों का वर्ल्ड रिकॉर्ड, शैंपू-कंडीशनर नहीं बालों में इन चीजों का करती हैं इस्तेमाल

पिछले साल उनके असाधारण बालों की आधिकारिक लंबाई 7 फीट और 9 इंच मापी गई थी. उन्हें दुनिया के सबसे लंबे बाल होने पर गर्व है, जिन्हें वे कभी नहीं कटवाती हैं और जिन्हें धोने में 45 मिनट तक का समय लगता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ये हैं दुनिया की सबसे बड़े बालों वाली महिला.

महिलाओं को अक्सर बड़े बालों का शौक होता है, लेकिन कुछ लोग अपने शौक को इस कदर फॉलो करते हैं कि खुद एक मिसाल बन जाते हैं. उत्तर प्रदेश की 46 वर्षीय महिला स्मिता श्रीवास्तव भी उन्हीं में से एक हैं. स्मिता श्रीवास्तव के नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड किसी भी जीवित व्यक्ति में सबसे लंबे बाल होने का रिकॉर्ड दर्ज है. स्मिता खुद को "रियल रॅपन्ज़ेल" कहती हैं. उन्होंने 14 साल की उम्र से ही अपने बाल नहीं कटवाए हैं और पिछले साल उनके असाधारण बालों की आधिकारिक लंबाई 7 फीट और 9 इंच मापी गई थी. उन्हें दुनिया के सबसे लंबे बाल होने पर गर्व है, जिन्हें वे कभी नहीं कटवाती हैं और जिन्हें धोने में 45 मिनट तक का समय लगता है.

उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (GWR) को बताया, "मुझे अपने बाल बहुत पसंद हैं." मिरर के अनुसार, स्मिता ने कहा, "मैं विश्व रिकॉर्ड का खिताब जीतने का सपना देखा करती थी और भगवान ने मेरी प्रार्थनाओं का जवाब दिया. मैं चाहती हूं कि मेरे बालों को इस तरह से और पहचान मिले ताकि मैं और रिकॉर्ड बना सकूं."

बालों को धोने सुखाने मे लगते हैं 3 घंटे

GWR के अनुसार, स्मिता आमतौर पर अपने बालों को सप्ताह में दो बार धोती हैं. धोने, सुखाने, उलझने सुलझाने और स्टाइल करने सहित पूरे प्रोसेस में हर बार तीन घंटे तक का समय लगता है. वह बालों को धोने में 45 मिनट लगाती हैं, फिर उन्हें सुखाने के लिए तीन हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करती हैं और फिर अपने हाथों से बालों को सुलझाती हैं, जिसमें आमतौर पर दो घंटे और लगते हैं.

Advertisement

फिल्मों ने किया इंस्पायर

अपने बालों को लेकर इतनी भावुक क्यों हैं, यह बताते हुए स्मिता ने बताया, "मेरी पहली प्रेरणा मेरी मां और मेरी बहनें हैं, क्योंकि मेरे परिवार में सभी के बाल खूबसूरत हैं. मेरी दूसरी प्रेरणा 80 के दशक की हिंदी सिनेमा है. उस समय की अभिनेत्रियों के बाल खूबसूरत लंबे होते थे, जिसने मुझे अपने बाल बढ़ाने के लिए प्रेरित किया."

Advertisement

टूटे हुए बालों को करती हैं जमा

स्मिता ने यह भी कहा कि वह ब्रश करने या धोने से झड़े अपने बालों को कभी नहीं फेंकती हैं. उन्होंने बताया, "मैंने पिछले 20 सालों में अपने बालों को नहीं फेंका है. मेरे पास बहुत बड़ा संग्रह है. एक दिन मेरे बाल बहुत झड़ गए, लेकिन अपने बालों को फेंकने के विचार से मैं दुखी हो गई. मैं रोने लगी क्योंकि मेरे बहुत सारे बाल झड़ गए थे."

Advertisement

नेचुरल शैंपू का करती हैं इस्तेमाल

विश्व रिकॉर्ड धारक ने खुलासा किया कि, कैंची से दूर रहने के अलावा, उनके पास एक प्राकृतिक हेयर केयर रूटीन है, जिसका वह पूरी लगन से पालन करती हैं. वह आर्टिफिशियल शैंपू और कंडीशनर से परहेज करती हैं और अंडे, प्याज के रस और एलोवेरा जैसी सामग्री के साथ प्राकृतिक जड़ी-बूटियां मिलाती हैं

Advertisement

स्मिता ने यह भी बताया कि जब भी वह अपने बालों को खुले में लहराते हुए बाहर निकलती हैं, तो देखने वाले "हैरान" रह जाते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को इतने लंबे बालों के अस्तित्व पर विश्वास करना मुश्किल लगता है.

ये VIDEO भी देखें:-

Featured Video Of The Day
Delhi Weather: दिल्ली में कड़कड़ाती ठंड और कोहरे की मार..कई फ्लाइट्स और ट्रेनें लेट