मिलिए, केरल की रेहना शाहजहां से...जिन्होंने 24 घंटे में हासिल किए 81 सर्टिफिकेट, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

केरल की रेहना शाहजहां (Rehna Shajahan) ने दुनिया के सामने कुछ ऐसा कर दिया है जिसे जानकर हर कोई हैरान है. रेहना ने 24 घंटे में 81 सर्टिफिकेट हासिल किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
रेहना शाहजहां...जिन्होंने 24 घंटे में हासिल किए 81 सर्टिफिकेट, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

24 घंटे में 81 सर्टिफिकेट हासिल कर केरल की इस लड़की ने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है. केरल की रेहना शाहजहां (Rehna Shajahan) ने दुनिया के सामने कुछ ऐसा कर दिया है जिसे जानकर हर कोई हैरान है. गणित के हिसाब से 24 घंटे में 81 सर्टिफिकेट का मतलब देखा जाए तो रेहना ने हर मिनट में औसतन 3 से ज्यादा सर्टिफिकेट हासिल किए हैं.

केरल के कोट्टायम (Kottayam)  की रहने वाली रेहना शाहजहां दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Milia Islamia) से कॉमर्स में मास्टर्स (एम.कॉम) की डिग्री हासिल करने का सपना देख रही थी. हालांकि, किस्मत में कुछ और ही था. आधे अंक की वजह से सीट न मिलने की वजह से रेहना शाहजहां काफी निराश हुईं लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. 25 साल की रेहना ने दो पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए ऑनलाइन एडमिशन लिया. सामाजिक कार्य में परास्नातक के लिए आवेदन करने के अलावा, रेहना ने मार्गदर्शन और परामर्श पाठ्यक्रम में डिप्लोमा में भी दाखिला लिया.

पीजी में दाखिले के बाद रेहना मैनेजमेंट की पढ़ाई भी करना चाहती थी. प्रवेश के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (कैट) की तैयारी के बाद रेहना ने कैट परीक्षा भी पास की. रेहना अपने बैच की एकमात्र मलयाली छात्रा थी. उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया में एमबीए प्रोग्राम में दाखिला लिया. पढ़ाई के प्रति रेहना का उत्साह ऐसा था कि उन्होंने एक ही दिन में सबसे ज्यादा ऑनलाइन सर्टिफिकेट हासिल करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. रेहाना को कुल 81 सर्टिफिकेट मिले हैं.

कोट्टायम जिले के इल्लीकल (Illickal) की रहने वाली रेहना अपनी बहन नेहला से प्रेरित थीं. नेहला अपनी बहन को प्यार से 'इथा' बुलाती है. दिल्ली (New Delhi) के लेडी श्रीराम कॉलेज (Lady Sriram College) से ऑपरेशनल रिसर्च में मास्टर डिग्री पूरी करने के बाद अब नेहला लंदन में काम कर रही हैं.. रेहना का कहना है कि नेहला हमेशा से ही पढ़ाई में काफी तेज़ रही हैं. उन्हें देखने के बाद उन्होंने खुद एक एवरेज स्टूडेंट का टैग हटाने की ठान ली.

रेहना बताती हैं कि जब उनकी बहन को दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज में दाखिला मिला तो वह खुद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के लिए किस्मत आज़माना चाहती थीं. लेकिन, वह एक छोटे से अंतर से चूक गईं. रेहना के अनुसार, एक साथ दो पीजी डिग्री हासिल करते हुए, उन्होंने दिल्ली में एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) - 'महिला घोषणापत्र' के साथ काम किया. यह संस्था महिला सशक्तिकरण के लिए काम करती है.

एक दिन में सबसे ज्यादा सर्टिफिकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली रेहना का कहना है कि कैट की परीक्षा पास करने के बाद उन्हें अहसास हुआ कि वह पढ़ाई में अच्छा स्कोर कर सकती हैं. केवल सपने देखने के बजाय कोशिश करने की जरूरत है. रेहना के मुताबिक, वह सर्टिफिकेशन कोर्स करके अपने परफॉर्मेंस की सूची बढ़ाना चाहती हैं. गौरतलब है कि एक दिन में सबसे ज्यादा ऑनलाइन सर्टिफिकेट का पिछला विश्व रिकॉर्ड 75 का था.

विश्व रिकॉर्ड धारक रेहना ने हाल ही में दुबई में एक मैनेजमेंट प्रोफेशनल (management professional) के तौर पर अपनी शानदार नौकरी छोड़ दी. इसकी वजह पिता पीएम शाहजहां की देखभाल करना था. रेहाना के पिता की ट्रांसप्लांट सर्जरी हुई है. रेहाना के परिवार में पिता, मां सीएम रफीथ और पति इब्राहिम रियाज (Ebrahim Riyaz) हैं. पति आईटी इंजीनियर हैं. रेहना बताती हैं कि उनका परिवार और उनकी बहन सर्वोच्च प्राथमिकता हैं. परिवार ही उनका सपोर्ट सिस्टम है.

Advertisement

Video: मध्‍य प्रदेश के मंत्री ने मेले में किया तलवारबाजी का प्रदर्शन

Featured Video Of The Day
UP News: शहर-शहर मंदिर, मस्जिद! Uttar Pradesh में सनातन के कितने निशान... कौन परेशान? | NDTV India