मिलिए, पाकिस्तानी लड़की आयशा से...जो मेरा दिल ये पुकारे डांस वीडियो से हुई वायरल

गाने पर लड़की का बेहद रोमांटिक डांस मूव्स, सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
मिलिए, पाकिस्तानी लड़की आयशा से...जो मेरा दिल ये पुकारे डांस वीडियो से हुई वायरल

आपने एक शादी समारोह में मेरा दिल ये पुकारे आजा (Mera Dil Ye Pukare Aaja) गाने पर एक पाकिस्तानी लड़की  (Pakistani girl) का वीडियो देखा होगा. जो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. इस लड़की के वीडियो ने इंटरनेट पर आग लगा दी है. जिसे देखिए वही लड़की के डांस को कॉपी कर उस पर रील्स बना रहा है. गाने पर लड़की का बेहद रोमांटिक डांस मूव्स, सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. लेकिन वीडियो में दिख रही लड़की कौन है? अगर अब भी आपके मन में यह सवाल है तो इसका जवाब हमारे पास है.

वीडियो में दिख रही लड़की आयशा (Ayesha) है. उसके टिकटॉक खाते में उसके दैनिक जीवन के ज्यादातर अपडेट रहते हैं. इंस्टाग्राम पर आयशा ने 14 पोस्ट शेयर किए हैं और उनके 248k फॉलोअर्स हैं. उनकी टाइमलाइन पर आखिरी वीडियो ब्लैक ड्रेस पहने हुए उनकी फोटो और क्लिप है. इससे पहले उन्होंने शादी फंक्शन में डांस करते हुए अपना वीडियो शेयर किया था, वही वीडियो जो सोशल मीडिया पर छायाहुआ है. उनकी क्यूट स्माइल ने इंटरनेट का दिल जीत लिया है. अगर आप आयशा की जिंदगी की एक झलक चाहते हैं, तो आप उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की गई इन तस्वीरों पर एक नजर डाल सकते हैं.

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

उन लोगों के लिए जिन्होंने अभी तक ढीले-ढाले कुर्ते और पैंट में आयशा का वायरल वीडियो नहीं देखा है, यह रहा...

Featured Video Of The Day
Gurugram Bar Blast: Lawrence Bishnoi Gang अब बंदूक से नहीं बम से कारोबारियों को डरा रहा है