मिलिए 8वीं पास मज़दूर 'खुशी मोहम्मद' से, YouTube पर देखकर जाली नोट छाप रहा था और मार्केट में चला रहा था

गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद इलाके में खुशी मोहम्मद नाम का यह शख्स अकेला ही नकली नोट छपता था. पुलिस ने उसके कब्जे से 500 के 128,  200 के 80 और 100 के 140 नोट बरामद किए हैं, जो कुल रकम 94000 होती है. साथ ही इन नोटों की छपाई के लिए A4 साइज का पेपर इस्तेमाल करता था. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

आज कल सोशल मीडिया का जमाना है. इंटरनेट की स्पीड इतनी है कि ज़िंदगी डिजिटल हो गई है. खाने से लेकर शॉपिंग तक हम अब ऑनलाइन करने लगे. शिक्षा से लेकर व्यापार तक अब ऑनलाइन हो गए हैं. जहां इंटरनेट के फायदे हैं, वहीं इंटरनेट के नुकसान भी हैं. कई ऐसी जानकारियां होती हैं, जो समाज और देश के लिए ख़तरनाक होती हैं. अब दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद का ही एक मामला देख लीजिए. 8वीं पास एक लड़के (Youth Learned to Make Fake Currency Notes From YouTube) ने Youtube से सीखा कि कैसे नकली नोट बनाते हैं, सीखने के बाद इस लड़के ने कई नकली नोट छापे और फिर उसे मार्केट में भी चला दिया. फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है.

वीडियो देखें

जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद में एक अकेला शख्स पैरेलल भारतीय अर्थव्यवस्था चला रहा था. गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद इलाके में खुशी मोहम्मद नाम का यह शख्स अकेला ही नकली नोट छपता था. पुलिस ने उसके कब्जे से 500 के 128,  200 के 80 और 100 के 140 नोट बरामद किए हैं, जो कुल रकम 94000 होती है. साथ ही इन नोटों की छपाई के लिए A4 साइज का पेपर इस्तेमाल करता था. इसके अलावा पुलिस ने उसके कब्जे से प्रिंटर, नोटों पर चिपकाने के लिए हरे रंग की टेप नोट को साइज देने के लिए कटर स्केल और नोटों को चिपकाने के लिए फेविकोल की डिब्बी आदि बरामद की है.

Advertisement

पुलिस ने जानकारी दी है इसने यूट्यूब से नकली नोट बनाना सीखा था और पूरे 20 दिन की प्रैक्टिस की थी. उसके बाद यह मार्केट में नकली नोट चलाने लगा यह 100000 के नकली नोट 35000 में दिया करता था. पुलिस को काफी दिनों से इलाके में नकली नोट के चलन की जानकारी मिल रही थी उसके बाद पुलिस ने मुखबिर को इससे सौदा करवाया तब जाकर यह पकड़ में आया हैरानी की बात यह है कि बताया गया है इसके द्वारा प्रिंट किए गए नोट हुबहू असली से होते थे.

Advertisement

वीडियो देखें- असम के मुख्यमंत्री ने स्कूटी पर सवार होकर किया बाढ़ प्रभावित जिले का दौरा

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला