सूटकेस भर-भरकर लुटाए पैसे, दूल्हे को ढाई करोड़ कैश, जूता चुराई में साली को 11 लाख, काज़ी को किया मालामाल, शाही निकाह का Video वायरल

मेरठ से शाही शादी का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें लड़की वाले ने दूल्हे को 2.50 करोड़, जुता चुराई पर 11 लाख, काजी को भी 11 लाख और मस्जिद के लिए 8 लाख रुपये दान में लुटा दिए देखें वीडियो.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मेरठ में हुई 12 करोड़ की शादी, दूल्हे को दे दिए करोड़ों, सालियां हुई निहाल

Meerut Shadi Video Viral: देश में इस वक्त शादी का सीजन तेजी से चल रहा है. एक के बाद एक शादी से वीडियो सामने आ रहे हैं. अब शादी से आए इस वीडियो ने लोगों के बीच हंगामा मचा दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को उत्तर प्रदेश के जिले मेरठ का बताया जा रहा है. साथ ही दावा किया जा रहा है कि यह एक शादी समारोह का वीडियो है, जहां 'दहेज' में लड़की वालों ने लड़के वालों पर सूटकेस भर-भरकर पैसा लुटाया है. यहां जूता चुराई रस्म से लेकर निकाह पढ़ने वाले काजी तक को लाखों रुपये यूं ही बांट दिए. मेरठ में हुई इस शादी से वायरल हुए वीडियो ने सोशल मीडिया पर हल्ला मचा दिया है और कई लोगों को तो इसे देख गरीबी का एहसास हो रहा होगा.

जूता चुराई में 11 लाख रुपये

इस शाही शादी का यह वायरल वीडियो मेरठ नेशनल हाईवे 58 पर स्थित एक रिजॉर्ट का बताया जा रहा है. वहीं, जब शादी में लेन-देन की रस्म शुरू हुई थी, लड़की पक्ष वालों ने सूटकेस में पैसा भर-भरकर दे, लड़के पक्ष वालों को रातों रात मालामाल कर दिया. वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे नोटों की मोटी-मोटी गड्डी लड़के पक्ष वालों को दी जा रही हैं. इसमें जूता चुराई रस्म पर लड़के वालों ने 11 लाख रुपये बिना सोचे समझे लुटा दिए. यहीं नहीं, अभी और सुनिए.. लड़की वालों ने 11 लाख रुपये निकाह पढ़ने वाले काजी के भी हाथ पर रख दिए और साथ ही मस्जिद के लिए 8 लाख रुपये नि-संकोच दान कर दिए. वहीं, दूल्हे को दहेज में 2.50 करोड़ रुपये दिए गये हैं. दावा किया जा रहा है कि मेरठ में हुई इस शाही शादी में लड़की वालों ने दिल खोलकर 12 करोड़ रुपये का कुल खर्चा किया है.

देखें Video:
 

लग्जरी के लिए दिया मोटा कैश

वीडियो में आप देखेंगे कि एक रिश्तेदार एलान करता है, 'ये 8 लाख रुपये गाजियाबाद वाली मस्जिद के लिए, ये 11 लाख रुपये निकाह पढ़ाने वाले को, भैया यह 11 लाख जूता चुराई'. वीडियो में देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुल्हन पक्ष गाजियाबाद का है. वहीं, लेनदेन के बीचे बैठे एक रिश्तेदार ने चौंका देने वाला यह पूरा मामला अपने कैमरे में कैद किया है, लेकिन पानी की तरह पैसा बहा रहे लड़की पक्ष ने इस रिश्तेदार को वीडियो रिकॉर्ड करने से मना कर दिया, लेकिन इस रिश्तेदार ने भी यह पूरा वाकया अपने मोबाइल फोन में कैद कर ही लिया.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Tirupati Temple Stampede Update: तिरुपति में हुई भगदड़ साजिश या हादसा? | Andhra Pradesh | CM Naidu
Topics mentioned in this article