ब्यूटी पार्लर सजने-संवरने गई थी दुल्हन, बॉयफ्रेंड संग हुई फरार, दूल्हा घर पहुंचा...तो परिजनों ने बोला- एक्सीडेंट में हुई मौत

UP wedding drama: शादी की तैयारियों के बीच दुल्हन मेकअप के बहाने पार्लर गई और फिर लौटकर नहीं आई, परिवार ने पहले बताया एक्सीडेंट में मौत, फिर खुला सच

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मंडप-खाना सब तैयार, बस बारात का था इंतजार, ब्यूटी पार्लर के बहाने प्रेमी संग 9 दो 11 हुई दुल्हन

Meerut Bride Beauty Parlour Elopes With Lover: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी से ठीक कुछ घंटे पहले दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. यह घटना 14 अप्रैल की है, जब शादी की तैयारियां ज़ोरों पर थीं, मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका था और मंडप सज चुका था. दुल्हन शादी से पहले तैयार होने के लिए एक रिश्तेदार के साथ ब्यूटी पार्लर गई थी, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटी. परिजनों ने पहले उसे खोजने की भरपूर कोशिश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने दूल्हे के परिवार को यह कहकर बहला दिया कि दुल्हन का एक्सीडेंट हो गया और उसकी मौत हो गई.

पार्लर के बहाने हुई फरार (Meerut bride elopes)

इस खबर को सुनकर दूल्हा सदमे में आ गया और उसकी तबीयत बिगड़ गई, लेकिन जब दूल्हे का परिवार दुल्हन के घर पहुंचा, तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया. असल में दुल्हन अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी. इस घटना के बाद लड़की के पिता ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें दो युवकों (एक बागपत निवासी और उसके साथी) पर उनकी बेटी को बहलाकर ले जाने का आरोप लगाया गया. परिजनों का कहना है कि आरोपी नशे के आदी हैं और उन्हें लड़की की सुरक्षा को लेकर चिंता है.

लड़के वाले पहुंचे लड़की के घर, खुला राज (UP wedding drama)

पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और युवती व दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा और लड़की को सुरक्षित वापस लाने की कोशिश की जा रही है. यह मामला न केवल परिवार के लिए बल्कि समाज के लिए भी एक चौंकाने वाली घटना है, जो शादी जैसे पवित्र बंधन के बीच विश्वासघात और प्रेम प्रसंगों की उलझनों को उजागर करता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension के बीच कहां है भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी Dawood Ibrahim?