जुगनू सॉन्ग पर डांस कर मेडिकल छात्राओं ने बटोरी तारीफें, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

अब तक इस वीडियो (Video) 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके साथ ही लोग इस वीडियो को जमकर लाइक (Like) भी कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं.
Photo Credit/ chinmai_reddyy__ and winxiderzz
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर अक्सर कोई न कोई नया ट्रेंड छा ही जाता है.  इन दिनों ऐसी ही ट्रेंड इंटरनेट #jugnuchallenge पर खूब धूम मचा रहा है. सोशल मीडिया को भी ये चैलेंज इतना पसंद आया कि हर कोई इस गाने झूमता नजर आ रहा है. दरअसल हाल ही में रैपर बादशाह (Rapper Badshah) ने अपना एक और सॉन्ग ‘जुगनू' रिलीज किया था. जिसके बाद से ही पब्लिक इस गाने की दीवानी हो गई है. हर कोई इस गाने पर रील बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर कर रहा है.

अब इस कड़ी में मेडिकल छात्राओं का एक ग्रुप ‘जुगनू डांस' (Jugnu Dance) करते हुए नजर आ रहा है. बस जुगनू डांस का यही वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इसके बाद से ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आलम ये कि अब तक इस वीडियो 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके साथ ही लोग इस वीडियो को जमकर लाइक भी कर रहे हैं.

यहां देखिए वीडियो-

मेडिकल छात्राओं का जो वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. उसमें आप देख सकते हैं कि ड्रेस और आईडी के साथ कुछ मेडिकल छात्राएं ‘जुगनू डांस' कर रही हैं. वीडियो में छात्राएं कमाल का स्टेप्स दिखाती हुई नजर आती हैं. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कमेंट में लिखा, इस जुगनू डांस ने सच में हमारा दिल जीत लिया . वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘अगर कोई भी ये डांस देख लें यकीनन उसकी दिन भर की थकान दूर हो जाएगी.' 

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को chinmai_reddyy_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी खूब शेयर कर रहे हैं. यह वीडियो लोगों को कितना पसंद आ रहा है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब तक इसे लगभग 4 लाख लोग लाइक कर चुके हैं. इंस्टाग्राम पर कुछ महीने पहले ही इस चैलेंज की शुरुआत हुई है. इस चैलेंज में रैपर बादशाह और आकांक्षा शर्मा के हुक स्पेप्स को फॉलो करना होता है. 
 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: 20 साल बाद JDU से छिन गया बड़े भाई का रोल, बराबरी की भूमिका में ऐसे आई BJP