जोड़, घटाना, गुणा, भाग... मैथ्स टीचर का डांस देख हैरान हुए लोग, Math Symbols पर किए मज़ेदार डांस स्टेप्स

इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में डांस सिखाने वाला नौजवान मैथ्स के हर साइन पर एक स्टेप बता रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
डांस के साथ सीख लें गणित, वायरल वीडियो देख होंगे इंप्रेस

जब कोई मैथ का टीचर डांस भी सिखाने लगे तो एक शानदार ट्रेनिंग सेशन या परफॉर्मेंस किसी का भी मन मोह सकता है. यह हम नहीं कह रहे बल्कि आप खुद इसे देख सकते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में डांस सिखाने वाला नौजवान मैथ्स के हर साइन पर एक स्टेप बता रहा है. गणित और मॉडर्न स्टेज डांस के इस अनोखे मेल का वीडियो देखकर लोग हैरान हो रहे हैं.

गणित के चिन्ह पर आधारित हैं डांस स्टेप्स

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर डांसिंग प्रोफेसर नाम के एक अकाउंट से पोस्ट इस वीडियो क्लिप में एक शख्स डांसिंग क्लास जैसे एक हॉल में अकेले डांस स्टेप्स दिखा रहा है. उनके डांस स्टेप्स गणित के चिन्ह पर आधारित हैं. जैसे  जोड़, घटाना, गुणा, भाग, प्रतिशत, बराबर, स्क्वायर टू, सिग्मा वगैरह हर साइन पर वह कलात्मक ढंग से बॉडी को मोड़कर उसी तरह का पोज बनाकर डांस कर रहा है.

इस वीडियो के पार्ट-तीन के जारी होने का इंतजार

'हाउ वुड डिफरेंट मैथ सिंबल्स डांस' का पार्ट टू बताए जा रहे इस वीडियो को अब तक करीब एक मिलियन लोगों ने पंसद किया है और 32 हजार से ज्यादा लोगों ने शेयर किया है. वहीं, हजारों व्यूअर्स ने मनोरंजन से भरे इस वीडियो पर अपनी राय रखी है. ज्यादातर यूजर्स ने इस वीडियो के पार्ट-3 के जारी होने की तारीख पूछी है. वहीं, कई लोगों ने उम्मीद जताई है कि फिजिक्स के सिंबल्स पर भी ऐसे ही डांस स्टेप्स सीखाने वाले वीडियो बनाए जाएं.

यहां देखें वायरल वीडियो:
 


आखिर कब हमारा पीछा छोड़ेगा ये मैथ... इंटरेस्टिंग कमेंट्स की बौछार


बॉलीवुड के पॉपुलर सॉन्ग के साथ बनाए गए इस वीडियो पर कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा कि ऐसा ही होता है जब कोई मैथ का टीचर डांस सिखाने लग जाए. काफी यूजर्स ने डांसर की जमकर तारीफ की और कई यूजर्स ने वीडियो में छूट गए कुछ मैथ्स सिंबल्स के बारे में बताकर उन पर डांस स्टेप दिखाने की मांग की. कुछ यूजर्स ने कहा कि फिल्मों में जाओ. एक यूजर ने पूछा, ' क्या इसका रियल लाइफ में कोई यूज है?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अब यहां भी मैथ... आखिर, ये कब हमारा पीछा छोड़ेगा? '

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Mumbai Boat Accident: इलाज कराने मुंबई आया था परिवार एक झटके में खत्म हुईं 3 जिंदगी
Topics mentioned in this article